UP Election 2022: 4 बजे तक पड़े करीब 49.03% वोट, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ सबसे आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2022 04:36 PM2022-02-10T16:36:07+5:302022-02-10T16:38:59+5:30

UP Election 2022: शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है।

UP Election 2022 witnesses 49-03% voter turnout first phase Assembly elections till 4 pm Shamli, Muzaffarnagar and Meerut  | UP Election 2022: 4 बजे तक पड़े करीब 49.03% वोट, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ सबसे आगे

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।  (photo-ani)

Highlightsपहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है।कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा।73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। 58 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

UP Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक औसतन 49.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा और अपराहन तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े। ठंड की वजह से शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें काफी तेजी आई।

शामली में औसतन 53. 3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से कैराना विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर गरीब मतदाताओं को डरा-धमका कर वापस भेजे जाने की शिकायत की है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया "शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमका कर, लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।"

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इस बारे में बताया कि संबंधित जिलाधिकारी से इस मामले को देख कर समुचित कार्यवाही के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी की शिकायत की इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया। उनके अनुसार शुरू में कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं जिन्हें कुछ समय बाद दूर कर लिया गया।

Web Title: UP Election 2022 witnesses 49-03% voter turnout first phase Assembly elections till 4 pm Shamli, Muzaffarnagar and Meerut 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे