UP Election 2022: संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादियों के साथ आएं आंबेडकरवादी, अखिलेश यादव बोले-10 मार्च के बाद देखेंगे गर्मी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 3, 2022 17:37 IST2022-02-03T17:35:44+5:302022-02-03T17:37:55+5:30
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक अंधविश्वास है (कि जो मुख्यमंत्री नोएडा जाते हैं, वे चुनाव हार जाते हैं)। लेकिन एक और मान्यता है कि जो नोएडा जाता है वह चुनाव भी जीतता है। मैंने 2011 में नोएडा से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की और जीत हासिल की। मैं फिर से वहां हूं क्योंकि हमें सरकार बनानी है।

जयंत चौधरी ने कहा कि इस बजट में किसानों, मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। (photo-ani)
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मोदी और योगी सरकार पर एक साथ हमला किया। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आंबेडकरवादी भी समाजवादियों के साथ आएं और उनकी लड़ाई को मजबूत करें।
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि युवा, किसान और मजदूर सपा-रालोद गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं, जो भाजपा की हताशा को बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री पद के लिए वह जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह ठीक नहीं है। वह हमें धमकी दे रहा है। वे शायद इस क्षेत्र के मिजाज को नहीं समझ पाए हैं।
Youths, farmers, & labourers are in supporting SP-RLD alliance, which seems to be adding to the BJP's frustration... The language he uses doesn't suit to the CM post. He is threatening us. He probably couldn't understand the mood of this region: RLD chief Jayant Chaudhary pic.twitter.com/KQsHUxJt46
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
जयंत चौधरी ने कहा कि इस बजट में किसानों, मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। इस बजट में मनरेगा के फंड में 34 फीसदी की कटौती की गई है। लगता है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पीएमओ ने लिखा है। भाजपा के नेता प्रचार नहीं धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं।
There is nothing for farmers, middle-class & the poor in this budget. MGNREGA's fund has been cut down by 34% in this budget. It seems Finance Minister Nirmala Sitharaman's budget is written by PMO: RLD president Jayant Chaudhary pic.twitter.com/E2Sa6H8eiV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
अखिलेश ने अपने गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस सम्मेलन में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) अध्यक्ष मायावती द्वारा अपना चुनाव अभियान शुरू किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, "मैंने तो कहा है कि समाजवादियों के साथ आंबेडकरवादी भी आएं... क्योंकि संविधान बचाना है, लोकतंत्र बचाना है। अगर यह नहीं बचेंगे तो सोचो हमारे अधिकारों का क्या होगा।" उन्होंने कहा, "मैं फिर अपील करता हूं कि हम सब बहुरंगी लोग हैं। लाल रंग हमारे साथ है। हरा, सफेद, नीला… हम चाहते हैं कि आंबेडकरवादी भी साथ आएं और इस लड़ाई को मजबूत करें।"
There is a superstition (that whichever CM visits to Noida, loses the poll). But there is another belief that whoever goes to Noida also wins the polls. I started my cycle yatra in 2011 from Noida & won. I'm there again because we've to form the Govt: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/uSvXHi93CJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
अखिलेश से सवाल किया गया था कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था और इस बार बसपा अलग चुनाव लड़ रही है। क्या विधानसभा चुनाव में इसका कुछ असर पड़ रहा है, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में? सपा अध्यक्ष ने 'गर्मी' वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रदेश में जो हवा चल रही है उसे देखकर लगता है कि भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए।"
We are the true patriots. How can the people spreading hatred & creating communal divide be patriots?: Samajwadi Party president Akhilesh Yadav in Bulandshahr pic.twitter.com/CUucnRJsca
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "वह हमारे मुख्यमंत्री हैं। वह कोई कंप्रेशर थोड़े ही हैं कि हमें ठंडा कर देंगे। बहुत सारे लोग हैं जो यह जानते होंगे कि फ्रिज में चीज ठंडी रखने के लिए कंप्रेशर होता है, तो क्या हमारे मुख्यमंत्री जी कंप्रेशर हैं?" गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों हापुड़ में एक जनसभा में कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन पर हमला करते हुए कहा था, "ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं। हम 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत कर देंगे।"
अखिलेश ने कहा, "हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी तो गर्मी नहीं बल्कि भर्ती खोली जाएगी और नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा। जिस तरीके से सरकार ने नौकरियां और रोजगार छीने हैं, इस बार हर यूथ अपने बूथ पर भाजपा को हराएगा।" सपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर व्यंगात्मक अंदाज़ में कहा, "सुना है कि इस बजट से हीरा सस्ता हो जाएगा.... तो देखो सरकार ने गरीबों का कितना ख्याल रखा है।"
#WATCH | On being asked if there is any impact of BSP on poll prospects of SP-RLD alliance, SP chief Akhilesh Yadav says, "I've always said that Ambedkarwadis should join Samajwadis, because we've to save the Constitution & democracy. I appeal again to Ambedkarwadis to join us." pic.twitter.com/9SxInLNq4h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
आगामी विधानसभा चुनाव को भाईचारा बनाम भाजपा का चुनाव करार देते हुए अखिलेश ने कहा, "एक बात तो तय है कि इस बार बाबा (योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए।" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज प्रेस वार्ता में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा, "सिर्फ झूठ बोलना ही भाजपा की उपलब्धि है।" राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस मौके पर आरोप लगाया, "सत्ताधारी लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह हमारे बीच की एकता को खत्म किया जाए।
बड़ी संख्या में लोग हमारे कारवां से जुड़ रहे हैं। इससे भाजपा के लोगों की बौखलाहट सामने आ रही है। मुख्यमंत्री ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो पहले कभी इस पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति की जबान से नहीं सुनी गई।" जयंत ने कहा, "ऐसा लगता है कि योगी पश्चिमांचल के मिजाज को समझ ही नहीं पाए। वह हमें जितना भी धमकाएंगे। हम उतने ही संगठित और ताकतवर होंगे।"
(इनपुट एजेंसी)