UP Election 2022: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, यह मैं नहीं उनके ही पिता मुलायम सिंह यादव जी कह चुके हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 20, 2022 19:00 IST2022-02-20T18:53:50+5:302022-02-20T19:00:52+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। भरी रैली में अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें औरंगजेब तक कह दिया।

UP Election 2022: Shivraj Singh Chouhan said, 'Akhilesh Yadav is today's Aurangzeb, not me, but his own father Mulayam Singh Yadav has said this' | UP Election 2022: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, यह मैं नहीं उनके ही पिता मुलायम सिंह यादव जी कह चुके हैं'

UP Election 2022: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, यह मैं नहीं उनके ही पिता मुलायम सिंह यादव जी कह चुके हैं'

Highlightsभाषण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हवाला देते हुए अखिलेश यादव को औरंगजेब बतायामुलायम सिंह यादव जी कह चुके हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा?मुलायम जी कहते हैं कि उन्हें अखिलेश की तरह किसी ने अपमानित नहीं किया

देवरिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमबरदस्त हमला बोला।

शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने भाषण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हवाला देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज के युग का औरंगजेब बता दिया।

एक तरफ आज यूपी में तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा था तो दूसरी ओर अगले चरण वाले इलाकों में बीजेपी नेताओं की जनसभाएं भी चल रही थीं। रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने भरी रैली में अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमले भी किए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर व्यंग्य करते हुए कहा, "अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा? यह मैं नहीं उनके ही पिता मुलायम सिंह यादव जी कह चुके हैं।"

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "ये मत भूलना कि औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था। गद्दी के लिए उसने अपने भाइयों तक को मार डाला था। मुलायम जी कहते हैं कि उन्हें अखिलेश की तरह किसी ने अपमानित नहीं किया।"

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कहा, 'अखिलेश जी, बाबा का मतलब बहादुर है। जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है। जो लोगों के लिए काम करता है। वो शानदार हैं, तुरंत निर्णय लेते हैं, बुलडोजर से सजा भी देते हैं। ऐसे हैं योगी आदित्यनाथ जी" 

इसके साथ ही अहदाबाद बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा दंगाईयों और आतंकवादियों का साथ देने वाली पार्टी है। अहमदाबाद सीरियल ब्‍लास्‍ट में फांसी की सजा पाने वाले आजमगढ़ के आतंकी के पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं, लेकिन इसके बारे में अखिलेश यादव कही कोई बयान नहीं देते हैं। 

Web Title: UP Election 2022: Shivraj Singh Chouhan said, 'Akhilesh Yadav is today's Aurangzeb, not me, but his own father Mulayam Singh Yadav has said this'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे