UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के लोग दस मार्च को ही होली मनाएंगे, पीएम मोदी ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2022 17:14 IST2022-02-17T17:12:05+5:302022-02-17T17:14:03+5:30

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 मार्च को जब फिर डबल इंजन की सरकार आएगी, तो तेजी से नल कनेक्शन देने का काम किया जाएगा। मेरी मातायें बहनें तो नल से जल के मेरे अभियान को लेकर मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही हैं।

UP Election 2022 PM Narendra Modi people Uttar Pradesh have determined hold colourful celebrations victory on 10th March ahead of Holi | UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के लोग दस मार्च को ही होली मनाएंगे, पीएम मोदी ने भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की!

फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे-कैसे दबंगई करते थे।

Highlightsबुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं।44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुंदेलखंड के खेत खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं।

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रैली में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की और कहा कि लोगों ने दस मार्च (मतगणना के दिन) को ही होली मनाने का निर्णय किया है। होली 18-19 मार्च को है। सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश में भी पहले दूसरे चरण में कईं स्थानों पर जाने का मौका मिला और तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए।मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है। यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे।

फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है। देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है। लेकिन ये जो यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा। इतना बड़ा सेवा का काम, इतना बड़ा पवित्र काम, सच्चे अर्थ में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम। लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है।

टीके से दो लोग डरते हैं। एक- कोरोना वायरस दूसरा - ये टीका विरोधी लोग। रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? परिवारवादी लोगों को टीके से भी समस्या है, मोदी औऱ योगी से भी समस्या है।

Web Title: UP Election 2022 PM Narendra Modi people Uttar Pradesh have determined hold colourful celebrations victory on 10th March ahead of Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे