UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा खान की बहू निदा खान हुईं भाजपा में शामिल, ट्रिपल तलाक कानून को बताई बीजेपी ज्वॉइन करने की वजह

By रुस्तम राणा | Updated: January 30, 2022 14:16 IST2022-01-30T14:09:15+5:302022-01-30T14:16:55+5:30

मौलाना तौकीर रजा खान की बहू और तीन तलाक की पीड़िता निदा खान ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर ये कहा कि मैं बीजेपी में इस वजह से शामिल हुई हूं क्योंकि यह ट्रिपल तलाक कानून लेकर आई है।

UP Election 2022 I've joined BJP because it brought Triple Talaq law says nida khan | UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा खान की बहू निदा खान हुईं भाजपा में शामिल, ट्रिपल तलाक कानून को बताई बीजेपी ज्वॉइन करने की वजह

UP Election 2022: मौलाना तौकीर रजा खान की बहू निदा खान हुईं भाजपा में शामिल, ट्रिपल तलाक कानून को बताई बीजेपी ज्वॉइन करने की वजह

Highlightsसपा नेता शिवचरण प्रजापति हुए बीजेपी में शामिलभाजपा ज्वॉइन करने वालों में कांग्रेस, बीएसपी के नेता भी शामिलनिदा खान ने कहा, भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के लिए किया है काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार्टियों के कई नेता का दल बदल रहे हैं। कोई बीजेपी छोड़ भाजपा में जा रहा है तो कोई सपा छोड़ बीजेपी की दामन थाम रहा है। दल बदलू नेताओं की इस फेहरिस्त में कई जाने माने चेहरा भी शामिल हैं।

रविवार को उत्तर प्रेदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवचरण प्रजापति सहित अन्य सपा नेता बीजेपी में शामिल हो गए। लखनऊ में बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में केवल सपा के ही नहीं, बल्कि बहुजन समाजवाद पार्टी और कांग्रेस के भी नेता शामिल थे। 

इस दौरान मौलाना तौकीर रजा खान की बहू और तीन तलाक की पीड़िता निदा खान ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर ये कहा कि मैं बीजेपी में इस वजह से शामिल हुई हूं क्योंकि यह ट्रिपल तलाक कानून लेकर आई है और सभी धर्मों में महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है।    

निदा खान ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि वो भाजपा के काम से काफी प्रभावित थीं। इसलिए उन्होंने भाजपा जॉइन की है। तीन तलाक के मामले जैसा काम किया वो सराहनीय है। मेरे ससुर चाहे जो कहें ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है। 

निदा खान ने कहा, मुस्लिम महिलाएं निश्चित तौर पर चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगी। रविवार को भाजपा में अन्य दलों से आए 21 लोग शामिल हुए। इसमें कई दिग्गज नेता हैं। ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने लखनऊ में सभी को सदस्यता दिलाई।

Web Title: UP Election 2022 I've joined BJP because it brought Triple Talaq law says nida khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे