लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए हापुड़ से चार बार के विधायक गजराज सिंह ने आज जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का हाथ थाम लिया।
बता दें कि गजराज सिंह वर्ष 1985, 1989, 1993 और 2012 में कांग्रेस के टिकट पर हापुड़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। अब तक वह करीब सात चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2017 में भी गजराज सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में इनकी हार हुई थी।
बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले चरण में चुनाव होंगे। 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने भाजपा का दामन थाम लिया था तो वहीं मसूद अख्तर के पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद के साथ सपा में जाने की चर्चा है।