UP Election 2022: चुनाव प्रचार समाप्त, 11 जिलों की 58 सीट पर 10 फरवरी को मतदान, 2.27 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा में टक्कर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2022 19:31 IST2022-02-08T19:27:28+5:302022-02-08T19:31:25+5:30

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया।

UP Election 2022 campaign first phase assembly elections 58 seats 11 districts BJP bagged 53 seats out of 58 Uttar Pradesh 2-27 crore voters SP, BJP, Congress and BSP | UP Election 2022: चुनाव प्रचार समाप्त, 11 जिलों की 58 सीट पर 10 फरवरी को मतदान, 2.27 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा में टक्कर

पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा भी हावी रहा।

Highlightsकरीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। आयोग द्वारा लगाई गईं पाबंदियों के कारण ज्यादातर चुनाव प्रचार वर्चुअल माध्यम से हुआ।

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज समाप्त हो गया। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीट पर 10 फरवरी को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की जिन 58 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा, उनमें से नौ सुरक्षित सीट हैं।

मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान होगा। इस दौरान करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

पिछली बार बीजेपी को 58 में से 53 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थीं और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल को मिली थी। चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई, हालांकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गईं पाबंदियों के कारण ज्यादातर चुनाव प्रचार वर्चुअल माध्यम से हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनाव अभियान की अगुवाई करते हुए प्रदेश की ‘‘डबल इंजन सरकार’’ की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया और इस दौरान सपा-रालोद का गठबंधन उनके मुख्य निशाने पर रहा। पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पलायन का मुद्दा भी हावी रहा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान उन्होंने मथुरा में घर-घर जाकर प्रचार भी किया। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में गठबंधन ने भी जमकर प्रचार किया। इस दौरान अखिलेश और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई स्थानों पर संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन किए।

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का चुनाव प्रचार मुख्यतः किसानों के मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा और वे सत्तारूढ़ भाजपा पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आगरा में रैली की और विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों पर भी हमला किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी पहले चरण में मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर जाकर वोट मांगे।

(इनपुट एजेंसी)

 

Web Title: UP Election 2022 campaign first phase assembly elections 58 seats 11 districts BJP bagged 53 seats out of 58 Uttar Pradesh 2-27 crore voters SP, BJP, Congress and BSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे