UP Election 2022: बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती, भाई आनन्द कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा समेत 18 नेता शामिल, देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2022 14:04 IST2022-01-23T14:03:08+5:302022-01-23T14:04:07+5:30
UP Election 2022: सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पंजाब में उसने अकाली दल के साथ गठबंधन किया है।
UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए बसपा प्रमुख मायावती, उनके भाई आनन्द कुमार और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत 18 नेताओं की सूची जारी की है।
बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती, आनन्द कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राज कुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्या, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉक्टर कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप और सत्य प्रकाश के नाम शामिल हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 51 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी की थी। मायावती ने इस अवसर पर चुनावी नारा भी दिया ‘‘हर पोलिंग बूथ को जिताना हैं, बसपा को सत्ता मे लाना हैं।’’
बसपा द्वारा जारी दूसरी सूची में सहारानपुर की बेहट सीट से रईस मलिक, बिजनौर की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, संभल की चंदौसी सुरक्षित सीट से रणविजय सिंह, रामपुर जिले की रामपुर सीट से सदाकत हुसैन, शाहजहांपुर की कटरा सीट से राजेश कश्यप आदि का नाम शामिल हैं।