UP Election 2022: प्रतापगढ़ सीट से अनुप्रिया पटेल ने वापस लिया कैंडिडेट का नाम, सपा ने मां कृष्णा पटेल को किया है खड़ा
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 8, 2022 16:14 IST2022-02-08T16:04:26+5:302022-02-08T16:14:36+5:30
प्रतापगढ़ सीट से अनुप्रिया पटेल के अपना दल ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है। जानकारी के अनुसार, अनुप्रिया पटेल ने मां कृष्णा पटेल की वजह से प्रतापगढ़ सदर सीट से अपने प्रत्याशी का नाम वापस लिया है।

UP Election 2022: प्रतापगढ़ सीट से अनुप्रिया पटेल ने वापस लिया कैंडिडेट का नाम, सपा ने मां कृष्णा पटेल को किया है खड़ा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में परसों यानि 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव का आगाज हो रहा है। 10 फरवरी को राज्य में पहले चरण के लिए वोट पड़ेंगे। हालांकि, इससे महज दो दिन पहले अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ सीट से अपने कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुप्रिया पटेल ने मां कृष्णा पटेल की वजह से प्रतापगढ़ सदर सीट से अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है। दरअसल, इस सीट से समाजवादी पार्टी ने उनकी मां को टिकट दिया है। बता दें कि भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर अपना दल को ये सीट मिली थी।
मालूम हो, भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख सहयोगी दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरा) पार्टी का नेतृत्व करती हैं। इस पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी से है। ऐसे में इस बार सपा ने प्रतापगढ़ सदर की सीट से कृष्णा पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मां के इस सीट से चुनाव लड़ने के बारे में जब अनुप्रिया पटेल को पता चला तो उन्होंने अपने प्रत्याशी का नाम वापस लेते हुए ये सीट भारतीय जनता पार्टी को वापस कर दी।
बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ सीट अपना दल (एस) को दी गई थी। यहां से 2017 में संगम लाल ने चुनाव जीता था। हालांकि, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संगम लाल ने जीत हासिल की, जिसके बाद यह सीट फिर से खाली हो गई थी। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, संगम लाल के बाद अपना दल (एस) के राजकुमार पाल इस सीट से दोबारा जीत गए थे। ऐसे में इस बार भी उन्हें ही दोबारा प्रत्याशी बनाया जा रहा था।
बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।