UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान- आजमगढ़ की जनता से पूछकर चुनाव लड़ने के बारे में करूंगा फैसला

By मनाली रस्तोगी | Published: January 19, 2022 02:53 PM2022-01-19T14:53:19+5:302022-01-19T14:55:22+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वो आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लड़ेंगे।

UP Election 2022 Akhilesh Yadav says People of Azamgarh to decide if I’ll contest polls | UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान- आजमगढ़ की जनता से पूछकर चुनाव लड़ने के बारे में करूंगा फैसला

UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान- आजमगढ़ की जनता से पूछकर चुनाव लड़ने के बारे में करूंगा फैसला

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि वो आजमगढ़ की जनता से पूछकर ही चुनाव लड़ेंगे।अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर अखिलेश यादव ने बधाई दी।उन्होंने कहा कि नेता जी ने उन्हें (अपर्णा यादव) को बहुत समझाया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वो आजमगढ़ से सांसद हैं और वो वहां की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है। वहीं, अपर्णा यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वो सबसे पहले उन्हें मुबारकबाद देंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो खुश हैं कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।

अपनी बात को जारी रखते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की। मगर हम खुश हैं कि जिनको हम टिकट नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें बीजेपी टिकट दे रही हैं। बता दें कि आज समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा है। वह बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद थे।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी में शामिल होने पर अपर्णा यादव का स्वागत किया है। सीएम योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत हैं।" यही नहीं उन्होंने अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी एक तस्वीर भी ट्वीट की। 

बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।

Web Title: UP Election 2022 Akhilesh Yadav says People of Azamgarh to decide if I’ll contest polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे