UP Election 2022: यूपी में आखिरी चरण का मतदान, वाराणसी समेत 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 07:44 IST2022-03-07T07:39:18+5:302022-03-07T07:44:22+5:30

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज 7वें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। इसके तहत 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

UP Election 2022 7th Phase update: Voting begins for last phase of in 54 seats of 9 disctricts | UP Election 2022: यूपी में आखिरी चरण का मतदान, वाराणसी समेत 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

उत्तर प्रदेश चुनाव: 7वें चरण का मतदान, आजमगढ़ के एक बूथ की तस्वीर (फोटो- एएनआई)

Highlightsवाराणसी, चंदौली, भदोही समेत 9 जिलों की 54 सीटों पर आज डाले जा रहे हैं वोट।सातवें चरण में 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं।इन 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत सोमवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं।

चंदौली जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया और सोनभद्र जिले के सामान्‍य निर्वाचन क्षेत्र राबर्ट्सगंज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। बाकी 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शाम छह बजे तक चलेगा। 

दो करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट

सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला और 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व के छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और 10 मार्च को चुनाव के नतीते आएंगे। चुनाव में कुल 23,614 मतदेय स्थल तथा 12,210 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 

कई मंत्रियों और बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला

सातवें और आखिरी चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला हो रहा है। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। 

इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। 

Web Title: UP Election 2022 7th Phase update: Voting begins for last phase of in 54 seats of 9 disctricts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे