उप्र: बुजुर्ग साधु ने गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:37 IST2021-01-02T22:37:48+5:302021-01-02T22:37:48+5:30

UP: Elderly monk shot and committed suicide | उप्र: बुजुर्ग साधु ने गोली मारकर आत्महत्या की

उप्र: बुजुर्ग साधु ने गोली मारकर आत्महत्या की

हमीरपुर (उप्र), दो जनवरी हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक बुजुर्ग साधु ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केके पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के अकौना गांव के जंगल में बेतवा नदी किनारे अपनी कुटिया में शनिवार दोपहर बाद 75 वर्षीय साधु ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साधु की पहचान मलखान पाल निवासी रिवाई गांव थाना चरखारी, ज़िला महोबा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शव के पास से पाए गए तमंचे को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।

एसएचओ ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि साधु पिछले 32 साल से बेतवा नदी के किनारे जंगल में कुटिया बनाकर रह रहे थे और वह बीमारी से परेशान थे। संभवतः बीमारी से तंग आकर साधु ने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Elderly monk shot and committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे