यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- एकल प्रयोग प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल पूरी तरह बंद करें

By भाषा | Updated: October 2, 2019 03:21 IST2019-10-02T03:21:14+5:302019-10-02T03:21:14+5:30

योगी ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयन्‍ती की पूर्व संध्‍या पर अवध शिल्‍प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि दो अक्‍टूबर को पूरा देश गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री को नमन करेगा। सिंगल यूज प्‍लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण का बचाव करना बापू के सपनों को पूरा करने जैसा होगा।

UP: CM Yogi Adityanath says stop using single use plastic completely | यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- एकल प्रयोग प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल पूरी तरह बंद करें

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।

Highlightsयूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि एकल प्रयोग वाली प्‍लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण का संरक्षण महात्‍मा गांधी के सपनों को पूरा करने जैसा होगा। उन्‍होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन तथा अन्‍य उत्‍पादों को प्‍लास्टिक के विकल्‍प के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाना चाहिये, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कहा कि एकल प्रयोग वाली प्‍लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण का संरक्षण महात्‍मा गांधी के सपनों को पूरा करने जैसा होगा।

योगी ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयन्‍ती की पूर्व संध्‍या पर अवध शिल्‍प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि दो अक्‍टूबर को पूरा देश गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री को नमन करेगा। सिंगल यूज प्‍लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण का बचाव करना बापू के सपनों को पूरा करने जैसा होगा।

उन्‍होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन तथा अन्‍य उत्‍पादों को प्‍लास्टिक के विकल्‍प के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाना चाहिये, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी के मूल्यों व आदर्शों को अपनाते हुए सरकार ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया है।

प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन में सर्वाधिक जनसहभागिता के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस मिशन के तहत प्रदेश में 02 करोड़ 61 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया है।

समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस वेबसाइट की सहायता से जनसामान्य को गो सेवा आयोग के कार्यकलाप के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी सुलभ होगी।

वेबसाइट पर शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष लिंक उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर गोपालक तथा गोप्रेमी सूचना व शिकायत प्रदान कर सकते हैं।

Web Title: UP: CM Yogi Adityanath says stop using single use plastic completely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे