देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने पर योगी सरकार अलर्ट, उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

By रुस्तम राणा | Updated: December 22, 2022 14:12 IST2022-12-22T13:53:19+5:302022-12-22T14:12:58+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोरोना के हर सकारात्मक मामले की जीनोम अनुक्रमण करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्हें कोरोना जाँच और एहतियाती खुराक की गति बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिया गया है। 

UP CM Yogi Adityanath held a meeting with Team-9 officials over COVID-19 today | देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने पर योगी सरकार अलर्ट, उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने पर योगी सरकार अलर्ट, उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कीइस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा उन्होंने अधिकारियों को कोविड के हर सकारात्मक मामले की जीनोम अनुक्रमण करने का भी निर्देश दिया

लखनऊ: देश में कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोविड के हर सकारात्मक मामले की जीनोम अनुक्रमण करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्हें कोरोना जाँच और एहतियाती खुराक की गति बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिया गया है। इस उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक सह‍ित अन्‍य मंत्री भी शामिल हुए। 

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस एक फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विभिन्न देशों में एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है हालां, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। दिसम्बर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है। विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। 

अधिकारियों से उन्होंने कहा कि यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। सूबे के मुखिया ने अधिकारियों से पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए कहा है।

Web Title: UP CM Yogi Adityanath held a meeting with Team-9 officials over COVID-19 today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे