जन्मदिन विशेष: 'विवादित बोल वाले' सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके 10 बड़े बयान, जिनपर मचा बवाल

By पल्लवी कुमारी | Published: June 5, 2018 07:05 AM2018-06-05T07:05:09+5:302018-06-05T07:05:09+5:30

happy birthday yogi adityanath: राजनीति में योगी आदित्यनाथ की पहचान हमेशा से ही एक फायरब्रांड हिंदू नेता की रही है, उनके कई बयानों ने विवादों का रूप लिया है।

UP CM yogi adityanath birthday special: 10 ten controversial statements viral | जन्मदिन विशेष: 'विवादित बोल वाले' सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके 10 बड़े बयान, जिनपर मचा बवाल

जन्मदिन विशेष: 'विवादित बोल वाले' सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके 10 बड़े बयान, जिनपर मचा बवाल

नई दिल्ली, 6 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 46वां जन्मदिन है। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून के दिन साल 1972 को पौड़ी गढ़वाल जिला उत्तराखंड में हुआ था। 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बने। सीएम योगी साल 1998 से 2017 के बीच लगातार पांच बार गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे। बीजेपी के नेता होने के साथ-साथ योगी आदित्यानाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। इनका पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है। 

योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्कूली पढ़ाई गढ़वाल जिले में ही की। साल 1992 में उन्होंने  गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की परीक्षा पास की। इसी दौरान उनकी मुलाकात गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वेर अवैद्यनाथ से हुई। महंत अवैद्यनाथ से मिलने के बाद योगी इतने प्रभावित हुए कि वह महंत अवैद्यनाथ की शरण में चले गए और दीक्षा ले ली। इसके बाद 1994 में वह सन्यासी बन गए। इसके बाद महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। तब से लेकर आज का दिन है योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ के साथ जुड़े हैं। 

2019 में विपक्ष एकजुट हुआ तो इन 3 में से कोई एक होगा PM पद का उम्मीदवार

राजनीति में योगी आदित्यनाथ की पहचान हमेशा से ही एक फायरब्रांड हिंदू नेता की रही है, उनके कई बयानों ने विवादों का रूप लिया है। योगी द्वारा गठित निजी सेना के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के ऊपर गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर से लेकर मउ, आज़मगढ़ तक मुसलमानों पर हमले और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। योगी आदित्यनाथ के विवादित बयानों की लिस्ट काफी लंबी है, आइए देखें उनके 10 ऐसे विवादित बयान, जिनपर विवाद हुआ...।

1- अगस्त 2014 में योगी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा था, जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है वहां दंगे होते हैं जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है वहां गैर मुस्लिमों के लिए जगह नहीं है।

2- 2014 में ही सीएम योगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा। इस वीडियो में योगी कह रहे थे, अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करेंगे तो हम उनकी 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करेंगे।'

3- योग पर बयान देते हुए सीएम योगी ने कहा था- जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए, और जो सूर्य नमस्कार को नहीं मानते उन्हें डूबकर मर जाना चाहिए। 

4- 2016 के जून में सीएम योगी ने कहा था, 'जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।'

5-  2015 के अगस्त में मुस्लिमों के बारे में योगी ने कहा था- 'मुस्लिमों की जनसंख्या तेजी से बढ़ना खतरनाक है, यह एक चिंता का विषय है, इस पर केंद्र सरकार को कदम उठाते हुए मुसलमानों की आबादी को कम करने की कोशिश करनी चाहिए।'

6- दादरी हत्याकांड पर सीएम योगी का बयान- 'यूपी कैबिनेट के मंत्री आजम खान ने जिस तरह यूएन जाने की बात कही है, उन्हें फौरन पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। मैनें आज ही पढ़ा अखलाख पाकिस्तान गया था और उसके बाद से ही उसकी गतिविधियां बदली है।'

7-  2015 नवंबर में योगी ने शाहरुख के बयानों की तुलना हाफिज सईद से की थी। उन्होंने कहा था, 'शाहरुख को समझना चाहिए कि अगर एक बड़ी आबादी ने फिल्म देखना बंद किया, तो शाहरुख सड़क पर आ जाएंगे। शाहरुख और आतंकी हाफिज सईद के बयान एक जैसे हैं।'

8- योगी आदित्यनाथ ने यूपी चुनाव के समय कैराना में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था,  पलायन काफी बड़ा मुद्दा है। बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देगी।

9- जून 2016 में योगी ने मदर टेरेसा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था, मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं तो कभी फादर बनकर यही लोग हिंदुओं को दफनाने का काम करते हैं।'

10- अक्टूबर 2016 में योगी ने मूर्ति विसर्जन से होने वाले प्रदूषण पर कहा, 'मूर्ति विसर्जन से होने वाला प्रदूषण सबको दिखता है लेकिन बकरीद के दिन हजारों निरीह पशु काटे गए काशी में, उनका खून सीधे गंगा जी में बहाया गया, क्या वह प्रदूषण नहीं था?'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: UP CM yogi adityanath birthday special: 10 ten controversial statements viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे