योगी आदित्यनाथ ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक, कोवैक्सीन दिया गया

By भाषा | Published: April 5, 2021 10:07 AM2021-04-05T10:07:50+5:302021-04-05T10:46:25+5:30

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोरोना का टीका लिया। उन्हें 'कोवैक्सीन' की पहली डोज दी गई।

UP Chief Minister Yogi Adityanath takes first dose of anti-Kovid-19 vaccine | योगी आदित्यनाथ ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक, कोवैक्सीन दिया गया

योगी आदित्यनाथ ने लिया कोरोना का टीका (फोटो- एएनआई)

Highlightsयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में लिया कोरोना का टीकायोगी आदित्यनाथ को भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' की पहली डोज दी गईयोगी आदित्यनाथ ने टीका लगवाने के बाद राज्य के अन्य लोगों से भी आगे आकर टीका लगवाने की अपील की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।

अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगाया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, " आज मैंने लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना वायरस के स्वदेशी टीके की पहली खुराक ली। मैं, उत्तर प्रदेश को 'कोरोना मुक्त' बनाने हेतु सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का आह्वान करता हूं। आइए, कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।"

योगी को टीका लगाने वाली नर्स रश्मि ने बताया कि मुख्यमंत्री को आज सुबह ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक दी गई। मुख्यमंत्री ने टीके से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की और टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल में ही रुके। योगी ने कोविड-19 बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी अपील की है।

Web Title: UP Chief Minister Yogi Adityanath takes first dose of anti-Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे