UP Board Result 2018: ऑटो ड्राइवर के बेटे ने किया UP बोर्ड 12th टॉप, ऐसे करता था पढ़ाई
By स्वाति सिंह | Updated: April 29, 2018 16:29 IST2018-04-29T16:29:28+5:302018-04-29T16:29:28+5:30
इस बार इंटरमीडिएट इंटर में आकाश मौर्या ने किया टॉप किया है। आकाश ने 93.20 फीसदी अंक से टॉप किया है

UP Board Result 2018: ऑटो ड्राइवर के बेटे ने किया UP बोर्ड 12th टॉप, ऐसे करता था पढ़ाई
लखनऊ, 29 अप्रैल: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया। इस बार इंटरमीडिएट इंटर में आकाश मौर्या ने किया टॉप किया है। आकाश ने 93.20 फीसदी अंक से टॉप किया है। इसमें खास बात यह है कि आकाश बेहद ही साधारण परिवार से हैं। इनके पिता ऑटो ड्राइवर हैं। आकाश के पिता का नाम कुलदीप है।
वहीं आकाश की मां का नाम फूल केसरी हैं और वह गृहणी हैं। आकाश अपने परिवार के साथ कांशीराम आवास में रहता है। आकाश ने एक निजी न्यूज़ चैनल बताया कि वह अपनी इस सफलता से बेहद खुश हैं। आकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी पढाई काफी साधारण तरीके से की।
त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board Class 12th Result 2018/ UP Board Intermediate Result 2018) घोषित कर दिए। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर दोहपर 12:30 बजे यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board 12th Result 2018/ UP Board Inter Result 2018) जारी हुए। यूपी बोर्ड इंटर में रजनीश और आकाश ने टॉप किया है। बता दें कि यूपी बोर्ड में लड़के 72% और लड़कियों का रिजल्ट 78% आए हैं।