UP Board 12th Result 2018: यूपी इंटरमीडिएट रिजल्ट, बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाने पर कैसे जानें रिजल्ट

By खबरीलाल जनार्दन | Published: April 29, 2018 11:03 AM2018-04-29T11:03:13+5:302018-04-29T11:55:41+5:30

UP Board 12th Result 2018: यूपी बोर्ड पुराने पैटर्न को तोड़ते हुए इस बार इंटरमीडिएट यानी 12वीं के रिजल्ट (UP Intermediate Result) 29 अप्रैल को जारी करेगा। इसी दिन हाईस्कूल के रिजल्ट (UP High School Result) भी आएंगे।

UP Board 12th Result 2018: How to get UP Board intermediate result if Board's Website Crashes | UP Board 12th Result 2018: यूपी इंटरमीडिएट रिजल्ट, बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाने पर कैसे जानें रिजल्ट

UP Board 12th Result 2018 | UP Board Intermediate Results 2018

इलाहाबाद, 29 अप्रैलः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) सीबीएसई की तर्ज पर अप्रैल में ही इंटरमीडिएट यानी 12वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के मुताबिक आगामी 29 अप्रैल यानी रविवार को इंटर के परीक्षाफल दोहपर 12:30 बजे (साढ़े बारह बजे) जारी कर ‌दिए जाएंगे। और यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट upresults.nic.in पर ही देखें भी जा सकते हैं।

बीते सालों के कड़वे अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट के ठप ना पड़ने के पूरे इंतजामात कर रखे हैं। लेकिन अगर कहीं इसके बाद भी वेबसाइट का सरवर डाउन होता है तो छात्र बोर्ड की दूसरी वेसबाइट upmsp.edu.in व upmspresults.up.nic.in का रुख भी कर सकते हैं।

अगर ये वेबसाइट भी उस वक्त कुछ समय के लिए जाम हो जाएं तो छात्रों को अभी से स्मार्ट तरीका अपना लेना चाहिए। कई सारी वेबसाइट एसएमएस के जरिए रिजल्ट भेजने का दावा कर रही हैं। अगर छात्र उनमें आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लेती हैं तो इसका फायदा उन्हें मिल सकता है।

असल में इस बार 10वीं के रिजल्ट भी एक घंटे बाद ही जारी किए जाने की घोषणा की गई है। ऐसे में यूपी बोर्ड के करीब 50 लाख छात्र एक वेबसाइट का रुख करेंगे। ऐसे में काफी संभावना जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट (UP Board Results 2018) जारी होने के शुरुआती घंटों में अपना रिजल्ट प्राप्त कर लेना बेहद मुश्किल होगा।

कितने छात्र हैं यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 देखने के लिए 

इस साल 6 फरवरी शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हुई थीं। इसके लिए कुल 29,81,327 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन प्रदेश सरकार के रवैये से लाखों छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ भी दी थीं। संभवतः 22 लाख से ज्यादा छात्र फिर भी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनकी कॉपियों का मुल्यांकन बीते 17 मार्च से शुरू हो गया था। अब पूरी कॉपियां जांची जा चुकी हैं और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

5 स्टेप में देखें यूपी बोर्ड के 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट 2018 (UP Board Class 12th Inter Result 2018) 

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद आप यूपी 12वीं के रिजल्ट 2018 (UP 12th Results 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
4. रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड इंटर रिजल्‍ट 2018 (UP Inter Result / 12th Result Uttar pradesh Baord) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड इंटर रिजल्‍ट 2018 मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

यूपी बोर्ड को जानिए

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की स्‍थापना 1921 में की गई थी। बोर्ड इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हर साल 10वीं और 12वीं परीक्षा आयोजित करता है। इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था।

English summary :
UP Board Result 2018 declares the result in the month of May/June. But this time UP board class 12th result will be declared at 12:30 PM on 29th April. Best of Luck and stay tuned with us. Students can check the results of the UP Board 12th Result 2018 and UP Board Intermediate result 2018 by lokmatnews.in.


Web Title: UP Board 12th Result 2018: How to get UP Board intermediate result if Board's Website Crashes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे