UP Board 10th Results 2018: अंतिम चरण में यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 29 अप्रैल को upresults.nic.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: April 25, 2018 18:46 IST2018-04-25T18:46:46+5:302018-04-25T18:46:46+5:30
UP Board 10th Results 2018: यूपी बोर्ड (UP Board Results 2018) 10वीं के छात्रों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट upmspresults.up.nic.in, upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th Results 2018
इलाहाबाद, 25 अप्रैल: यूपी बोर्ड (UP Board Results 2018) 10वीं के छात्रों की नजर अब अपने रिजल्ट पर टिकी है। बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (UP 10th Results 2018 / UP High School Results 2018) अपने अंतिम चरण में है। खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों के नंबर किसी कारणवश अंकपत्र पर अंकित नहीं हुए हैं उन्हें बोर्ड दोबारा अंकित कर रही है। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (UP Board high School Results 2018) 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा और इस तरह से हाईस्कूल के छात्रों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। रिजल्ट आने में महज तीन से चार दिन बाकी है और छात्रों का पूरा ध्यान अपने रिजल्ट पर टिकी है। अगर छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट ( UP Board Result 2018) आसानी से देखना चाहते हैं तो उन्हें यूपी बोर्ड हाईस्कूल के ऑफिशियल वेबसाइट upmspresults.up.nic.in, upmsp.edu.in या थर्ड पार्टी वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना पड़ेगा। जहां से आसानी से अपने रिजल्ट (UP Result) देख सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड के 10 वें परिणाम 2018 और यूपी बोर्ड 12 वीं के परिणाम 2018 को हर साल ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और एसएमएस के माध्यम से घोषित किया है। इस साल लगभग 34,04,571 छात्र यूपी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बैठे थे, जो 6 फरवरी से 22 फरवरी 2018 तक आयोजित किए गए थे।
यह भी पढ़ें- UP Boards Reults 2018: यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट को सबसे पहले देखने के लिए यहां करें क्लिक
यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें (UP Board Class 10th Results 2018)-
1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: upmspresults.up.nic.in पर यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखते जरूर रखें इन बातों का ध्यान
3. आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP 10th Result) के लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
4. रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (10th Result UP Board) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।