UP Board 10th Result 2018: आज घोषित होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, यहां देखें 

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 29, 2018 03:49 IST2018-04-29T03:48:24+5:302018-04-29T03:49:35+5:30

UP Board 10th Result 2018: यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट (UP Board high School Result) देखते वक्त अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या करें? 

UP Board 10th Result 2018: UPMSP will announce UP Class 10th High School Result 2018 Uttar Pradesh Board | UP Board 10th Result 2018: आज घोषित होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, यहां देखें 

UP Board 10th Result 2018 | UP Board High School Result 2018

Highlightsयूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट आमतौर पर मई, जून में आते थेलेकिन साल 2018 के यूपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को ही आ रहे हैंइस साल 10वीं में करीब 34 लाख छात्रों ने रजरिस्ट्रेशन कराया थालेकिन करीब 10 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा छोड़ दी

इलाहाबाद, 29 अप्रैलः विगत वर्षों की परंपरा को तोड़ते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) करीब दो महीने पहले ही बोर्ड रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की रिजल्ट जारी करने वाली आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in/ के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं रिजल्ट आगामी 29 अप्रैल यानी रविवार दोपहर  01:30 बजे (डेढ़ बजे) जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चली थीं। इनमें 36,55,691 विद्यार्थियों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यह साल 2018 के भारत के किसी प्रदेश के बोर्ड में हुई परीक्षाओं के लिए किसी एक कक्षा के लिए हुए रजिस्ट्रेशन में सबसे ज्यादा है। लेकिन करीब 10 लाख छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ दीं। इसके पीछे प्रदेश सरकार और बोर्ड की ओर से बरती गई शख्ती को कारण बताया गया।

एसे में आमतौर पर मई/जून में घोषित होने वाले यूपी बोर्ड के 10वीं के परिणाम इस बार 29 अप्रैल को ही घोषित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ सालों से यूपी की 10वीं की परीक्षाओं को सीबीएसई की तर्ज पर ग्रेड प्रणाली पर आधारित कर दिया गया है। ऐसे में छात्रों के फेल होने की संख्या घटी है। अन्यथा यूपी के छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना किला फतह करने जैसा होता था। हालांकि अब भी परीक्षाफल को लेकर पूरे प्रदेश में ऐसा उत्साह होता है मानो विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनावों के परिणाम आ रहे हों।

यहां देखें यूपी बोर्ड के परिणाम

यूपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक तौर पर बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in ही है। इसके अलावा वैकल्‍पिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in भी मौजूद रहेंगी। छात्र यहां लॉगइन कर के अपने परिणाम देख सकते हैं। लेकिन इसके इतर कुछ अन्य वेबसाइट भी परीक्षाफल दिखाने का दावा कर रही हैं। इनमें प्रमुख न्यूज वेबसाइट शामिल हैं।

वे अपने यहां छात्रों के फोन नंबर रजिस्टर करवा सीधे उन्हें परिणाम भेजने के दावे भी कर रही हैं। विगत वर्षों में कई वेबसाइट बोर्ड से सूची प्राप्त कर के सीधे अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती रही हैं। ऐसे में अगर बोर्ड की वेबसाइट पर सरवर की समस्या आती है तो छात्र प्रमुख न्यूज वेबसाइट खासकर हिन्दी न्यूज वेबसाइटों का रुख भी कर सकते हैं। जल्दी रिजल्ट की चाह रखने वाले छात्र एमएमएस प्रणाली का यूज भी कर सकते हैं।

6 स्टेप से करें यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 चेक (UP 10th Results 2018)

1- सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
2- इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।
3- आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP 10th Result) के लिंक पर क्लिक करें। 
4-  अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
5-  रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (10th Result UP Board) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

यूपी बोर्ड के बारे में

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की स्‍थापना 1921 में की गई थी। बोर्ड इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हर साल 10वीं और 12वीं परीक्षा आयोजित करता है। इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था। 

English summary :
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) has confirmed the UP Board Result 2018 date and time for UP Board Class 10 Results 2018, UP Board High School Result 2018 and UP 10th Result 2018. As per the official website upmsp.edu.in, the board will be announcing the UP Board Result 2018 i.e. UP 10th Result 2018/ UP High School Results 2018 / UP Board Matric Results 2018 on 29th April 2018 at 1:30 PM.


Web Title: UP Board 10th Result 2018: UPMSP will announce UP Class 10th High School Result 2018 Uttar Pradesh Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे