UP BJP LS polls 2024: पूर्व डीजीपी विजय कुमार भाजपा में शामिल, मछलीशहर या कौशांबी सीट से लड़ेंगे चुनाव, सीएम योगी के खास रहे अधिकारी!
By राजेंद्र कुमार | Updated: April 8, 2024 17:02 IST2024-04-08T17:01:39+5:302024-04-08T17:02:52+5:30
UP BJP LS polls 2024: विजय कुमार के अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.

photo-lokmat
UP BJP LS polls 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार सोमवार को अपनी पत्नी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इसी वर्ष 31 जनवरी को विजय कुमार कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे. उन्हे सोमवार को भाजपा में शामिल करते हुए सूबे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब चर्चा है कि उन्हें मछलीशहर या कौशांबी सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. विजय कुमार के अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.
इस आदेश के चलते चर्चित हुए थे
झांसी के रहने वाले विजय कुमार को सीएम योगी का चहेता पुलिस अधिकारी माना जाता रहा हैं. गोरखपुर में डीआईजी के पद पर रहते हुए वह सीएम योगी के संपर्क में आए. वर्ष 2022 में उन्हे सीएम योगी के निर्देश पर डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया. कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान के रिटायर होने पर विजय कुमार को डीजी विजिलेंस का भी चार्ज दिया गया.
इसके बाद उन्हें यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया. इस पद से वह 31 जनवरी को इसी वर्ष सेवानिवृत हुए. कार्यवाहक डीजीपी रहते हुए विजय कुमार ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अफसरों को पंचांग का सहारा लेने को कहा था. यही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों को पकड़ने और हिंदू कैलेंडर के अनुसार रात्रि गश्त करने का आदेश भी दिया था.
विजय कुमार कहना था कि हिंदू कैलेंडर के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद की रात को अधिक घटनाएं होती हैं, इसलिए प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या से एक सप्ताह पहले तथा एक सप्ताह बाद की रात्रि में घटित घटनाओं की मैपिंग करनी चाहिए और अमावस्या के आसपास होने वाली घटनाओं की समीक्षा कर हॉटस्पॉट की पहचान करते हुए सभी थाना प्रभारियों को क्राइम मैपिंग के अनुसार हॉटस्पॉट पर गश्त करनी चाहिए, ताकि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
फिलहाल ऐसी सोच के पुलिस अफसर विजय कुमार ने अब भाजपा सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी उन्हें लोकसभा का चुनाव भी लड़ा सकती है. पार्टी ने अभी यूपी में 12 सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं. चर्चा है सीएम योगी के इस नजदीकी अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व मछलीशहर या कौशांबी से उम्मीदवार बना सकता है.