मोनिका से शादी करने सुहैल पहुंचे कोर्ट, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के सामने ही कपल से की मारपीट

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 7, 2018 11:42 IST2018-07-07T11:42:50+5:302018-07-07T11:42:50+5:30

इन दोनों की शादी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में हंगामा किया। 

UP Bijnor Hindu organisation oppose Hindu women marriage to Muslim man | मोनिका से शादी करने सुहैल पहुंचे कोर्ट, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के सामने ही कपल से की मारपीट

मोनिका से शादी करने सुहैल पहुंचे कोर्ट, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के सामने ही कपल से की मारपीट

लखनउ, 7 जुलाई: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हिंदूवादी संगठनों ने दो अलग धर्म के लोगों की शादी करने की बात को लेकर हंगामा किया है। यहां दो विभिन्न धर्म के एक जोड़े  बिजनौर के एडीएम कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराने पहुंचे थे। इस शादी की खबर जैसे ही हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों को मिली, वह फौरन घटना स्थल पर पहुंच गए। 

कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने ही  हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया।  इस दौरान इन लोगों ने युवक के साथ बदसलूकी भी की। चंडीगढ़ की रहने वाली युवती मोनिका और बिजनौर के जलालाबाद का रहने वाला युवक सुहैल शादी करने के लिए बिजनौर एडीएम कोर्ट पहुंचे थे। इन दोनों की शादी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में हंगामा किया। 

बुराड़ी कांड में नया ट्विस्ट, नहीं था सुसाइड का प्लान, ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश

कोर्ट परिसर में बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस इस कपल को थाने लेकर चली गई। लेकिन विरोध कर रहे लोग इस बात के लिए थाने भी पहुंच गए।  लगातार इस शादी का विरोध करने लगे। खबरों के मुताबिक शादी का विरोध कर रहे लोगों ने सुहैल के साथ आई महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। थाने में पुलिसकर्मी भी इन महिलाओं को डांटते दिखाई दिए। दरअसल महिलाएं हिंदू संगठनों का विरोध कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने महिलाओं को ही डांटना शुरु कर दिया।

वहीं सुलैह के साथ शादी रजिस्टर कराने आई महिला मोनिका का कहना है, वह दोनों एक दूसरे को 5 साल से जानते हैं और प्यार करते हैं। इसके बाद ही उन्होंने शादी का फैसला किया है। शादी के दौरान हंगामा को देखते हुए कपल ने हाईकोर्ट ने सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद भी इनके साथ मारपीट की गई है। 
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: UP Bijnor Hindu organisation oppose Hindu women marriage to Muslim man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे