बुराड़ी कांड में नया ट्विस्ट, नहीं था सुसाइड का प्लान, ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश

By पल्लवी कुमारी | Published: July 7, 2018 10:43 AM2018-07-07T10:43:45+5:302018-07-07T10:43:45+5:30

दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था।

Delhi Burari suicide mystery lalit brother tried to save his life in last movement | बुराड़ी कांड में नया ट्विस्ट, नहीं था सुसाइड का प्लान, ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश

बुराड़ी कांड में नया ट्विस्ट, नहीं था सुसाइड का प्लान, ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश

नई दिल्ली, 7 जुलाई: बुराड़ी के संत नगर इलाके में 1 जुलाई को एक ही घर में मिले 11 शव के मौत की गुत्थी सुलझने के बयाए उलझती जा रही है। इस मामले में रोज कोई-न-कोई नए खुलासे हो रहे हैं। 6 जुलाई को इस मामले में एक गीता नाम की महिला तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक सच ये सामने आ रहा है कि  नए खुलासे के मुताबिक, घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा ललित की प्लानिंग से उसका भाई समहत नहीं था। 

हालांकि, परिवार के कहने पर वो फंदे से लटक तो गया था, लेकिन वो जीना चाहता था। यही वजह है कि परिवार के बड़े बेटे और ललित के भाई भुवनेश ने लटकने के बाद फंदे से खुद को अलग करने की कोशिश की थी। पुलिस और फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट के मुताबिक, आखिरी वक्त में भुवनेश ने फंदा हटाने की कोशिश की होगी लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। 

पुलिस को इस बात को अब तक के जांच में यही पता चला है कि ललित, भुवनेश और टीना ने सभी के हाथ-पैर और मुंह बांधे थे। उसके बाद उनको फंदे से लटकाया था। पुलिस थ्योरी के मुताबिक ललित और उसकी बहन टीना ने सबसे आखिरी में फांसी पर लटके थे। 

सीसीटीवी फुटेज में जो जानकारियां सामने आई है कि उसमें पूरा परिवार 30 जून की रात को हवन करने के बाद फंदे पर लटक गया। इससे पहले उन्होंने होटल से खाना मंगवाया था, क्योंकि कथित तौर पर ललित के मृत पिता ने उसे सपने में कहा था कि मोक्ष की रात बाहर का ही खाना खाना है। खाने में भी उन्होंने सिर्फ रोटी मंगवाई थी। 


हत्या या आत्महत्या, उलझती ही जा रही गुत्थी, बुराड़ी मौत मामले की जानें पूरी टाइमलाइन

पुलिस भुवनेश वाली थ्योरी को इसलिए बोल रही है कि क्योंकि मौत के बाद भुवनेश का एक हाथ रस्सी से बंधा मिला था और उसका दूसरा हाथ खुला था। हालांकि, वो खुद को फंदे से छुड़ाने की कोशिश में नाकाम रहा और जान गंवा दी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 130 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। 

गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था।  पुलिस ने कहा शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने साफ किया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट के भी कोई निशान नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।  वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि मौत लटकने से हुई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Delhi Burari suicide mystery lalit brother tried to save his life in last movement

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे