UP BEd 2021 Exam Date: यूपी बीएड 2021 प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को, पढ़ें पूरी डिटेल्स

By वैशाली कुमारी | Updated: June 19, 2021 10:47 IST2021-06-19T10:47:18+5:302021-06-19T10:47:18+5:30

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी B.Ed की परीक्षा 18 जुलाई को कराने का फैसला लिया है।

UP BEd 2021 exam date released, know full details here | UP BEd 2021 Exam Date: यूपी बीएड 2021 प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को, पढ़ें पूरी डिटेल्स

यूपी बीएड 2021 प्रवेश परीक्षा

HighlightsUP B. Ed. परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर, सामान्य ज्ञान और भाषा पर आधारित होगा। प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होंगे और उनके 200 अंक होंगे, दोनों पेपर की अवधि 3-3 घंटे होगी।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड 2021 की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी B.Ed की परीक्षा 18 जुलाई को कराने का फैसला लिया है।

इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट   lkouniv.ac.in पर जा सकते हैं। इसके साथ ही UP B. Ed. परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 5 अगस्त को की जाएगी।

इससे पहले यूपी B.Ed परीक्षा 19 मई को तय की गई थी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

यूपी बीएड परीक्षा का आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी कर रही है, यूनिवर्सिटी ने नई परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। पूरे प्रदेश में यूपी बीएड परीक्षा के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं।

ये जिले आगरा, जौनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और फैजाबाद हैं। 

आपको बता दें कि UP B. Ed. परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 सामान्य ज्ञान और भाषा पर आधारित होगा।  उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता और विषय से संबंधित प्रश्न पेपर 2 में पूछे जाएंगे।

प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्न होंगे और उनके 200 अंक होंगे। दोनों पेपर की अवधि 3-3 घंटे होगी। हर गलत ज़वाब के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। यूपी बीएड 2021 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राज्य भर में कई सारे विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे। 

Web Title: UP BEd 2021 exam date released, know full details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे