यूपी: बरेली के मौलवी ने गाजा में इजरायली हमले को झेल रहे फिलिस्तीनियों के लिए की दुआ करने की अपील
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2023 12:02 IST2023-10-15T11:54:54+5:302023-10-15T12:02:17+5:30
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलवी मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने वीडियो के माध्यम से अपील की है कि सभी लोग गाजा में इजरायल के हमले झेल रहे फिलिस्तीनियों के लिए प्रार्थना करें।

यूपी: बरेली के मौलवी ने गाजा में इजरायली हमले को झेल रहे फिलिस्तीनियों के लिए की दुआ करने की अपील
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आला हजरत दरगाह से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलवी मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने वीडियो के माध्यम से अपील की है कि सभी लोग गाजा में इजरायल के हमले झेल रहे फिलिस्तीनियों के लिए प्रार्थना करें।
मौलवी रज़वी ने लोगों से आग्रह किया कि इजरायल हमास के साथ युद्ध के दौरान लगातार फिलिस्तीनियों पर बमबारी कर रहा है, इसलिए लोगों को फिलिस्तीनियों के लिए दुआ करनी चाहिए क्योंकि इस्लाम की संस्कृति और शिक्षा शांति पर आधारित है।
समाचार वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार रज़वी ने कहा कि इस्लाम की संस्कृति और शिक्षा में बताया जाता है कि इंसान के रूप में हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। इसमें किसी के द्वारा हिंसा और मासूम नागरिकों की हत्या के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, "महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार इस्लाम में सख्त वर्जित है और इसकी निंदा की जाती है।"
इस्लाम और पैगम्बरे इस्लाम ने पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम दिया, फिलीस्तीन और इसराइल की जंग बंद कराने में पहल करें संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार। @narendramodi@UN@DrSJaishankar@IsraeliPM#IsraelPalestineConflict#palastine#Israel#UntilHamasIsGonepic.twitter.com/SEU8iRqPaQ
— Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi (@Shahabuddinbrly) October 13, 2023
इसके साथ ही मौलवी ने भारत में लोगों को शांति बनाए रखने की सलाह दी। मौलवी ने लोगों को शांति बनाए रखने की सलाह दी और संयुक्त राष्ट्र, भारत सरकार और वैश्विक खिलाड़ियों से शत्रुता को रोकने के लिए सक्रिय रूप से और तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की।
मौलवी रजवी ने कहा, "भारत और फिलिस्तीन के लोगों के बीच संबंध हमेशा बहुत गहरे, करीबी और सम्मानजनक रहे हैं। असल में यह तो सर्वविदित तथ्य है कि दिवंगत राष्ट्रपति यासर अराफात महात्मा गांधी के अनुयायी थे।"