बरेली में ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

By भाषा | Updated: November 8, 2019 13:25 IST2019-11-08T13:25:44+5:302019-11-08T13:25:44+5:30

बरेली पुलिस ने बताया कि हथमना गांव के निवासी भीमसेन (59) अपनी पत्नी कमला देवी (55) और तीन साल के पोते वंश के साथ बाइक से भोजीपुरा क्षेत्र के पंडरी गांव जा रहे थे।

UP bareilly Couple killed as truck hits bike | बरेली में ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।घटना में तीन साल के मासूम बच्चे की जान बच गई है।

बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बाइक से जा रहे दंपति को पीछे से ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दादी की गोद में बैठा पोता उछलकर दूर जा गिरा। उसकी जान बच गई। बहेड़ी थाना के प्रभारी राम अवतार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हथमना गांव के निवासी भीमसेन (59) अपनी पत्नी कमला देवी (55) और तीन साल के पोते वंश के साथ बाइक से भोजीपुरा क्षेत्र के पंडरी गांव जा रहे थे।

बरेली-बागेश्वर फोरलेन मार्ग पर गुड़वारा गांव के पास बाइक को, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने गलत साइड से एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए टक्कर मार दी, जिससे दंपति ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। सिंह ने बताया कि हादसे में भीमसेन और कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर से कमलादेवी की गोद में बैठा पोता वंश उछल कर सड़क के किनारे मिट्टी में जा गिरा। वह मामूली रूप से घायल हो गया, हालांकि उसकी जान बच गयी है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Web Title: UP bareilly Couple killed as truck hits bike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे