बलिया के एक प्राथमिक विद्यालय में 9 छात्र और एक शिक्षक हुए चिकनपॉक्स से संक्रमित

By भाषा | Updated: February 12, 2023 13:21 IST2023-02-12T13:01:49+5:302023-02-12T13:21:22+5:30

इस पर बोलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरही के अधीक्षक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने रविवार को बताया कि सोहांव विकासखंड के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ बच्चे चिकनपॉक्स की चपेट में आ गए हैं। यही नहीं एक शिक्षक के भी संक्रमित होने की बात सामने आई है।

up Ballia Govindpur Primary school 9 students and a teacher were infected with chickenpox | बलिया के एक प्राथमिक विद्यालय में 9 छात्र और एक शिक्षक हुए चिकनपॉक्स से संक्रमित

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्र और शिक्षक चिकनपॉक्स से संक्रमित पाए गए है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इसके उपचार व रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए गए है। पहले जब बच्चों का चेहरा लाल था तो यह सोच कर नजरअंदाज कर दिया गया था कि छात्रों को मच्छर काट दिया है।

लखनऊ: यूपी के बलिया जिले के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ छात्रों और एक अध्यापक के चिकनपॉक्स रोग की चपेट में आने का मामला सामने आया है। सीएचसी के एक चिकित्सक ने रविवार को यह जानकारी दी है। मामले में बोलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरही के अधीक्षक डॉ. साकेत बिहारी शर्मा ने रविवार को बताया कि सोहांव विकासखंड के गोविंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के नौ बच्चे चिकनपॉक्स की चपेट में आ गए हैं। 

प्राथमिक विद्यालय के कुछ बच्चों के चेहरे थे लाल- सूत्र

खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने विद्यालय के सहायक अध्यापक विवेक कुमार के भी इस रोग से संक्रमित होने की पुष्टि की है। विद्यालय के सूत्रों के अनुसार दो फरवरी को गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय आए कुछ बच्चों के चेहरे पर लाल दाने दिखाई दिए थे। 

खबर मिलने के बाद उपचार व रोकथाम के लिए उठाए गए है जरूरी कदम

शिक्षकों ने समझा कि मच्छर के काटने से ऐसा हुआ है, लिहाजा उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की तरफ से बच्चों के चिकनपॉक्स से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा वितरण करने के साथ ही उपचार व रोकथाम के अन्य प्रयास शुरू कर दिये हैं। 
 

Web Title: up Ballia Govindpur Primary school 9 students and a teacher were infected with chickenpox

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे