UP Assembly Elections 2022: कांग्रेस नेता अजय राय को नोटिस, 24 घंटे में जवाब दें, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2022 19:51 IST2022-02-23T19:49:47+5:302022-02-23T19:51:04+5:30
UP Assembly Elections 2022: नोटिस में 31 जनवरी के कांग्रेस नेता अजय राय के उस फेसबुक लाइव का हवाला दिया गया है कि जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आयोग ने राय से कहा है कि वह 24 घंटे में जवाब दें।
Highlightsअजय राय वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।अजय राय ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
UP Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता अजय राय को नोटिस दिया है। राय वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
आयोग ने राय से कहा है कि वह 24 घंटे में जवाब दें। नोटिस में 31 जनवरी के राय के उस फेसबुक लाइव का हवाला दिया गया है कि जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए नोटिस में कहा गया है कि आयोग का मानना है कि राय ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया है।