2007 के बाद पहली बार यूपी चुनाव में उतरने को तैयार जदयू, भाजपा को जल्द सौंपेगी सीटों की सूची
By विशाल कुमार | Updated: November 14, 2021 09:51 IST2021-11-14T09:45:13+5:302021-11-14T09:51:44+5:30
जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हमने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में संभावित सीटों की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये सीटें वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया और कानपुर से हो सकती हैं. पार्टी जल्द ही भाजपा को अपनी चुनिंदा सीटों की सूची सौंपेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में सत्ताधारी जदयू उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में साल 2007 के बाद पहली बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है और सीटों का चयन शुरू कर चुकी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी 2012 के विधानसभा चुनाव में भी लड़ने की तैयारी कर चुकी थी लेकिन भाजपा के अनुरोध पर उसने वापस ले लिया था.
त्यागी ने कहा कि हमने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में संभावित सीटों की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये सीटें वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया और कानपुर से हो सकती हैं. पार्टी जल्द ही भाजपा को अपनी चुनिंदा सीटों की सूची सौंपेगी.
त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूपी में चुनाव प्रचार करना सत्तारूढ़ एनडीए के लिए महत्वपूर्ण होगा, खासकर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन की पृष्ठभूमि में.
यूपी में 10 फीसदी ओबीसी पटेल आबादी का उल्लेख करते हुए त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की अपनी अच्छी साख के कारण राष्ट्रीय अपील है. नीतीश कुमार के कद का कोई नेता एनडीए को बड़ा फायदा दे सकता है.
2007 में यूपी में जदयू के खराब प्रदर्शन पर त्यागी ने कहा कि उस चुनाव में भाजपा ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. हम 20 सीटों पर चुनाव लड़े थे और कुछ सीटों पर अच्छे-खासे वोट मिले थे.