UP Assembly Bypolls: 9 सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग?, भाजपा-रालोद ने डेट आगे बढ़ाने को कहा, आखिर क्यों निर्वाचन आयोग लिखा पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 15:45 IST2024-10-18T15:43:12+5:302024-10-18T15:45:35+5:30

UP Assembly Bypolls:महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक पत्र अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।

UP Assembly Bypolls 2024 Voting on 09 seats on 13th November BJP-RLD asked extend date why did Election Commission write letter | UP Assembly Bypolls: 9 सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग?, भाजपा-रालोद ने डेट आगे बढ़ाने को कहा, आखिर क्यों निर्वाचन आयोग लिखा पत्र

file photo

Highlightsपत्र में उपचुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है।निर्वाचन आयोग शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित है। तारीख 13 के बजाय 20 नवंबर को करना ठीक होगा।

UP Assembly Bypolls: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से प्रदेश की 09 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने का आग्रह किया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक पत्र अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।

उन्होंने बताया कि पत्र में उपचुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, पत्र में अनुरोध किया गया कि आयोग ने उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर घोषित की है जबकि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व एवं पूजन का विशेष महत्व है। बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान एवं पूजन करने के लिए जाते है।

पत्र में कहा गया कि कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद तथा प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में प्रतिभाग एवं पूजन के लिए तीन-चार दिन पूर्व ही लोग पहुंच जाते है। पत्र के मुताबिक, “कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्यक मतदाता उपचुनाव में मतदान से वंचित हो सकते हैं।”

प्रतिनिधि मंडल ने पत्र में कहा कि निर्वाचन आयोग शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित है। ऐसी स्थिति में कार्तिक पूर्णिमा के कारण उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 के बजाय 20 नवंबर को करना ठीक होगा।

इस बीच, भाजपा के सहयोगी रालोद ने भी उपचुनाव 20 नवंबर को कराने की मांग की। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव गंगा स्नान के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की।” 

Web Title: UP Assembly Bypolls 2024 Voting on 09 seats on 13th November BJP-RLD asked extend date why did Election Commission write letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे