यूपी: लखनऊ समेत नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूलें बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के चलते लिया गया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2022 09:08 IST2022-10-10T09:06:25+5:302022-10-10T09:08:55+5:30

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बारिश के चलते पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

UP All schools in Noida and Ghaziabad including Lucknow closed due to incessant rains | यूपी: लखनऊ समेत नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूलें बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के चलते लिया गया फैसला

यूपी: लखनऊ समेत नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूलें बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के चलते लिया गया फैसला

Highlights मौसम विभाग ने लखनऊ में 10 अक्टूबर (सोमवार) के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। नोएडा और गाजियाबाद जिलों में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 

नोएडा (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत नोएडा और गाजियाबाद जिलों में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।  कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

रविवार को जारी एक बयान में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के हवाले से कहा गया कि लखनऊ के समस्त क्षेत्र में नौ अक्टूबर (रविवार) सायंकाल से हो रही मूसलाधार बारिश तथा मौसम विभाग द्वारा 10 अक्टूबर (सोमवार) के लिए जारी चेतावनी के दृष्टिगत सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के शहरी एवं एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बारिश के चलते पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले में बीते चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। वहीं गाजियाबाद में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 अक्टूबर (सोमवार) को पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की। इस संबंध में रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने भी एक आदेश जारी किया था। आदेशानुसार, 11 अक्टूबर को सभी स्कूल अपने निर्धारित समयानुसार खुलेंगे।

Web Title: UP All schools in Noida and Ghaziabad including Lucknow closed due to incessant rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे