UP Election 2022: दूसरे चरण का मतदान जारी, ड्यूटी में लगाए गए 800 कंपनी अर्धसैनिक बल, करीब 5000 ‘संवेदनशील’ बूथों पर 60,000 पुलिसकर्मी तैनात

By आजाद खान | Updated: February 14, 2022 08:08 IST2022-02-14T08:01:02+5:302022-02-14T08:08:29+5:30

UP Election 2022: राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

up 2nd phase assembly elections 2022 Voting continues 800 forces companies duty 60 thousand policemen 5 thousand sensitive booths | UP Election 2022: दूसरे चरण का मतदान जारी, ड्यूटी में लगाए गए 800 कंपनी अर्धसैनिक बल, करीब 5000 ‘संवेदनशील’ बूथों पर 60,000 पुलिसकर्मी तैनात

UP Election 2022: दूसरे चरण का मतदान जारी, ड्यूटी में लगाए गए 800 कंपनी अर्धसैनिक बल, करीब 5000 ‘संवेदनशील’ बूथों पर 60,000 पुलिसकर्मी तैनात

Highlightsयूपी में मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों- उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है।इसके साथ करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है।‘संवेदनशील’ श्रेणी के आठ निर्वाचन क्षेत्र पर अर्धसैनिक बलों की पैनी नजर रहेगी।

UP Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण में 55 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने में सहयोग करेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। 

‘संवेदनशील’ श्रेणी में आठ निर्वाचन क्षेत्र हैं- अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ये सीटें नौ जिलों - अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘आठ निर्वाचन क्षेत्रों नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारण और गंगोह को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा गया है। 

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 733 कंपनियां है तैनात

चुनाव से जुड़े अधिकारियों के बयान के मुताबिक, ‘‘दूसरे चरण के मतदान के लिए 436 माजरा या बस्ती को अतिसंवेदनशील, जबकि 4,917 मतदान केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।’’ दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है। 

50 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां रखेंगी कानून व्यवस्था पर नजर

बयान के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों की 50 अन्य कंपनियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है जिनमें से 19 कंपनियां त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तौर पर पुलिस थानों में काम करेंगी, जबकि 12 कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के 73 मार्गों पर बनाई गई जांच चौकी पर की गई है। नौ कंपनियों की तैनाती उड़न दस्ते में और इतनी ही कंपनियों को इस कार्य के लिए आरक्षित रखा गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 70 से 80 जवान होते हैं। 

कई और पुलिस की भी तैनाती की गई है

अर्धसैनिक बलों के बयान के मुताबिक, ‘‘दूसरे चरण के मतदान के दौरान 6,860 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों, 54,670 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां, होमगार्ड के 43,397 जवानों की तैनाती की जाएगी।’’ बयान के मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुल 122 पिंक बूथ बनाए गए हैं ताकि महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। 

Web Title: up 2nd phase assembly elections 2022 Voting continues 800 forces companies duty 60 thousand policemen 5 thousand sensitive booths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे