राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के एक असंसदीय शब्द को रिकॉर्ड से हटाया गया, NPR-CAA को लेकर विपक्ष पर लगाया 'झूठ' फैलाने का आरोप

By हरीश गुप्ता | Updated: February 8, 2020 08:05 IST2020-02-08T08:05:55+5:302020-02-08T08:05:55+5:30

यह दूसरी बार है जबकि सभापति नायडू को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से कोई शब्द हटाना पड़ा है. 2018 में कांग्रेस नेता बी. के. हरिप्रसाद के खिलाफ मोदी की टिप्पणियों से कुछ शब्द हटाए गए थे. 11 अगस्त 2018 को उच्च सदन के निर्वाचित उपसभापति हरिवंश को बधाई देते वक्त मोदी ने विपक्ष के उम्मीदवार रहे हरिप्रसाद पर टिप्पणी की थी.

unparliamentary word of PM Modi's speech in Rajya Sabha was removed from the record, accusing the opposition of spreading 'lies' on NPR-CAA | राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के एक असंसदीय शब्द को रिकॉर्ड से हटाया गया, NPR-CAA को लेकर विपक्ष पर लगाया 'झूठ' फैलाने का आरोप

इस टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाने की चर्चा थी

Highlightsराज्यसभा में नरेंद्र मोदी के दिए गए भाषण के एक शब्द को सदन के रिकॉर्ड से निकाल दिया हैकांग्रेस पर हमला करते हुए लोगों को गुमराह करने के लिए 'झूठ' फैलाने का आरोप लगाया.

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए भाषण के एक शब्द को सदन के रिकॉर्ड से निकाल दिया है. एनपीआर, सीएए मामले में विपक्ष (कांग्रेस) पर जोरदार हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने उन पर लोगों को गुमराह करने के लिए 'झूठ' फैलाने का आरोप लगाया.

इससे बहस के दौरान हंगामा खड़ा हो गया जो कल तक देरी से चला. सदन की मनोदशा को भांपते हुए सभापति ने असंसदीय शब्द को तत्काल सदन की कार्यवाही से हटा दिया. दिलचस्प बात यह है कि सभापति ने नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी 'गुमराह' को भी कार्यवाही से निकाल दिया. इससे अधिक चौकाने वाली बात है कि प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में इसी 'गुमराह' शब्द का इस्तेमाल किया था.

यह दूसरी बार है जबकि सभापति नायडू को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से कोई शब्द हटाना पड़ा है. 2018 में कांग्रेस नेता बी. के. हरिप्रसाद के खिलाफ मोदी की टिप्पणियों से कुछ शब्द हटाए गए थे. 11 अगस्त 2018 को उच्च सदन के निर्वाचित उपसभापति हरिवंश को बधाई देते वक्त मोदी ने विपक्ष के उम्मीदवार रहे हरिप्रसाद पर टिप्पणी की थी. विपक्ष ने हरिप्रसाद का मजाक उड़ाने के लिए प्रयुक्त तीन शब्दों इस पर ऐतराज जताया था. नायडू ने अगले दिन इन तीनों शब्दों को हटा दिया था.

उन्होंने राजद सदस्य मनोज के इन तीन शब्दों को भी कार्यवाही से हटा दिया, जिसे उन्होंने इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने की मांग करते हुए उद्धृत किया था.

विशेषाधिकार नोटिस टला:

इस टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाने की चर्चा थी, लेकिन इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने के बाद, इसे टाल दिया गया. वैसे, वेंकैया नायडू के कार्यालय राज्यसभा सचिवालय ने आज राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी से 'झूठ' शब्द को हटाते हुए एक आधिकारिक आदेश भी जारी किया.

Web Title: unparliamentary word of PM Modi's speech in Rajya Sabha was removed from the record, accusing the opposition of spreading 'lies' on NPR-CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे