असंगठित क्षेत्र की बजट में की गयी है अनदेखी : व्यापारी संगठन
By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:50 IST2021-02-01T20:50:00+5:302021-02-01T20:50:00+5:30

असंगठित क्षेत्र की बजट में की गयी है अनदेखी : व्यापारी संगठन
कोलकाता, एक फरवरी व्यापारियों के एक संगठन ने सोमवार को दावा किया कि सरकार ने महज 10 फीसदी नौकरियां देने वाले संगठित क्षेत्र पर ध्यान दिया है और उसने बाकी को रोजगार प्रदान करने वाले असंगठित क्षेत्र की बजट में अनदेखी की है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणा के दौरान पहले भी उपेक्षित कर दिये गये व्यापारियों एवं खुदरा कारोबारियों को निराशा हाथ लगी है क्योंकि बजट इस क्षेत्र को कोई राहत नहीं दे पाया।
फेडरेशन के सचिव वी के बंसल ने कहा, ‘‘ अधिक रोजगार देने वाले असंगठित क्षेत्र की अनदेखी की गयी है और बजट में इस क्षेत्र को कोई राहत या रियायत नहीं दी गयी । बजट उपभोक्ताओं की क्रयशक्ति बढाने में विफल रहा है। यदि मांग नहीं बढ़ायी गयी तो सारे प्रयासों का अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा। ’’
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केवल कोरपोरेट और कृषि क्षेत्रों को ही बजट में लाभ प्रदान किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।