उन्नाव रेपः CM योगी ने कहा- आग के हवाले करने वाले आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, सरकार उठाएगी इलाज का खर्चा

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 5, 2019 14:07 IST2019-12-05T14:07:59+5:302019-12-05T14:07:59+5:30

उन्नाव रेपः घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। 

Unnao Rape victim set ablaze: CM Yogi Adityanath taken cognisance, strict action will be taken against accused | उन्नाव रेपः CM योगी ने कहा- आग के हवाले करने वाले आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, सरकार उठाएगी इलाज का खर्चा

File Photo

Highlightsउत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार पीड़िता को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी, जिससे वह 90 फीसद जल गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार पीड़िता को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी, जिससे वह 90 फीसद जल गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पीड़िता का सरकारी खर्च पर हरसंभव इलाज करवाएं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आग से 90 फीसदी झुलसी पीड़िता का इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कराया जा रहा है। उसकी हलात बहुत गंभीर है। 


पुलिस का कहना है कि घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी में रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़ बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीघापुर के क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पांचों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा किया है। प्रियंका ने ट्वीट किया कि देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कल झूठ कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हो गयी है। इस तरह की हर रोज हो रही घटनाओं को देखकर गुस्सा आता है।

Web Title: Unnao Rape victim set ablaze: CM Yogi Adityanath taken cognisance, strict action will be taken against accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे