उन्‍नाव: दलित किशोरी की हालत में सुधार

By भाषा | Updated: February 20, 2021 18:17 IST2021-02-20T18:17:23+5:302021-02-20T18:17:23+5:30

Unnao: Improvement in the condition of Dalit teenager | उन्‍नाव: दलित किशोरी की हालत में सुधार

उन्‍नाव: दलित किशोरी की हालत में सुधार

कानपुर, 20 फरवरी उत्तर प्रदेश में उन्‍नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में बेसुध पाई गई एक दलित किशोरी की हालत में अब सुधार होने लगा है और शनिवार को उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया।

कानपुर के पुलिस उप‍महानिरीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि लड़की की हालत में सुधार दिखने के बाद डाक्‍टरों ने उसे वेंटिलेटर से हटाने का फैसला किया। उन्‍होंने बताया कि लड़की अभी भी पुलिस से बात करने और घटना के बारे में बताने की स्थिति में नहीं है।

गौरतलब है कि असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में गत 17 फरवरी की शाम खेतों पर घास लेने गईं तीन दलित किशोरियों के एक खेत में संदिग्‍ध अवस्‍था में बेसुध पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्‍सकों ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया था, जबकि एक अन्य किशोरी को गंभीर हालत में उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था।

उन्‍होंने कहा, ‘‘चिकित्सक उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और उचित देखभाल कर रहे हैं। किशोरी की सुरक्षा के लिए अस्‍पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।’’

विषाक्‍तता के एक संदिग्‍ध मामले में किशोरी को उन्‍नाव से कानपुर स्‍थानांतरित किया गया था।

कानपुर के रीजेंसी अस्‍पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उपचार के तीसरे दिन लड़की को वें‍टिलेटर से हटा लिया गया है और उसकी हालत में अब सुधार हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unnao: Improvement in the condition of Dalit teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे