संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से कहा, दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर स्थायी ढांचे नहीं बनाए जाए

By भाषा | Published: March 15, 2021 07:19 AM2021-03-15T07:19:05+5:302021-03-15T07:21:51+5:30

संयुक्त किसान मोर्चा के बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान यह निर्णय हुआ कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थलों पर कोई स्थायी निर्माण कार्य नहीं करेंगे।

United Kisan Morcha told the farmers. Permanent structures should not be erected at demonstration sites in Delhi | संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से कहा, दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर स्थायी ढांचे नहीं बनाए जाए

प्रदर्शन स्थल पर गर्मी से निपटने के लिए किसान कर पक्का मकान बनाकर कर रहे हैं तैयारी (फाइल फोटो)

Highlightsएसकेएम के कई नेता पश्चिम बंगाल गए हैं, जहां वे अपने आंदोलन के समर्थन में प्रचार करेंगे।मतदाताओं से ‘किसान विरोधी’ भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे।

नयी दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आंदोलनरत किसानों से दिल्ली की सीमाओं पर स्थायी ढांचे नहीं बनाने की रविवार को अपील की। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी किसान पिछले वर्ष नवंबर से ही वहां डेरा डाले हुए हैं।

हरियाणा के सोनीपत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर, जो दिल्ली की सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल के निकट है, वहां पक्की दीवार खड़ी करने तथा बोरवेल की खुदाई करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने किसानों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

इसके बाद, एसकेएम का यह बयान आया है। बयान में कहा गया कि मोर्चा की बैठक के दौरान यह निर्णय हुआ कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थलों पर कोई स्थायी निर्माण कार्य नहीं करेंगे। वक्तव्य में यह भी कहा गया कि एसकेएम के कई नेता पश्चिम बंगाल गए हैं, जहां वे अपने आंदोलन के समर्थन में प्रचार करेंगे और मतदाताओं से ‘किसान विरोधी’ भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे।

इसमें कहा गया है कि एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बंगाल के सिंगूर और आसनसोल में महापंचायतों को भी संबोधित किया।  

Web Title: United Kisan Morcha told the farmers. Permanent structures should not be erected at demonstration sites in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे