धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई के लिये केंद्रीय मंत्री ने योगी की सराहना की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:49 IST2021-07-01T22:49:06+5:302021-07-01T22:49:06+5:30

Union Minister praised Yogi for taking action against conversion | धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई के लिये केंद्रीय मंत्री ने योगी की सराहना की

धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई के लिये केंद्रीय मंत्री ने योगी की सराहना की

मथुरा, एक जुलाई उत्तर प्रदेश में धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुये कहा कि जो लोग इसे 'बढावा' देते हैं वे सब 'बेनकाब' हो चुके हैं।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि धर्मान्तरण लंबे समय से जारी है और सख्त कार्रवाई के अभाव में यह चलता रहा।

उन्होंने वृंदावन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''धर्मान्तरण को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये योगी आदित्यनाथ विशेष सराहना के पात्र हैं ।'' साथ ही कहा कि ऐसे लोग अब बेनकाब हो गये हैं ।

मंत्री ने कहा कि लोगों को इसके खिलाफ आगे आना चाहिये और पूछा कि 'धर्मनिरपेक्ष ताकते अब क्यों नहीं प्रतिक्रिया दे रही है' ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister praised Yogi for taking action against conversion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे