केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली
By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:20 IST2021-06-24T20:20:32+5:302021-06-24T20:20:32+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली
नयी दिल्ली, 24 जून केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी नीता चौबे ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक ली।
सभी पात्र लोगों से टीका लेने की अपील करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘टीका हमारा सुरक्षा कवच है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारी सुरक्षा को मजबूत करता है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे स्वयं और अपने प्रियजनों का टीकाकरण कराएं ताकि इस महामारी से उनकी सुरक्षा हो सके।’’
मंत्री ने इसके साथ ही टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौबे को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘ टीकाकरण के साथ-साथ इन नियमों का पालन कोविड-19 के खिलाफ हमारे ‘जन आंदोलन’ का प्रमुख स्तंभ है। हमेशा याद रखिए ‘दवाई भी,कड़ाई भी’।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।