बीएल वर्मा का दावा, बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 4, 2025 15:15 IST2025-05-04T15:14:31+5:302025-05-04T15:15:47+5:30

Bihar:

Union Minister of State for Consumer Food and Public Affairs BL Verma claimed that NDA government will be formed again in Bihar | बीएल वर्मा का दावा, बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार

प्रतीकात्मक फोटो

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक मामलों के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और महा गठबंधन को आड़े हाथो लिया। उन्होंने बिहार में चुनाव परिणाम को लेकर आश्वस्त होते हुए फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा किया। महागठबंधन घटक दलों की हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चाहे जितनी बैठक कर ले मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा। जिस तरह से पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की रफ्तार पर आगे बढ़ रहा है, बिहार भी उसी रफ्तार पर आगे बढ़ेगा। 

वहीं, एनडीए के घटक दलों में चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी के सीटों के डिमांड पर कहा कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ  चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी।

हाल ही में लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में अपनी किस्मत आजमाने की टिप्पणी किए जाने पर वर्मा ने कहा कि चिराग पासवान तो प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे लगता है पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए में जो भी फैसला होगा वह स्वीकार करेंगे।

उन्होंने चिराग के बिहार में उतरने पर इसे उनका निजी फैसला बताया। साथ ही नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा सबको मानना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता चन्नी द्वारा भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर वर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस के नेता मुझे लगता है इस प्रकार के बयान देते हैं जो पाकिस्तान कोरास आते हैं।

हमारी सेना के हौसलों को यह कमजोर करने का प्रयास करते हैं लेकिन हमारे बहादुर सेना उसके हौसले कमजोर होने वाला नहीं है। साथ ही पाकिस्तान को समय पर जवाब दिया जाएगा। अपने बिहार दौरे में बीएल वर्मा मुजफ्फरपुर के सकरा में वे आंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी को संबोधित किया।

Web Title: Union Minister of State for Consumer Food and Public Affairs BL Verma claimed that NDA government will be formed again in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे