ठाकरे के खिलाफ ‘थप्पड़ मारने’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:11 IST2021-08-24T21:11:52+5:302021-08-24T21:11:52+5:30

Union minister Narayan Rane arrested for 'slapping' remarks against Thackeray | ठाकरे के खिलाफ ‘थप्पड़ मारने’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार

ठाकरे के खिलाफ ‘थप्पड़ मारने’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने’ वाली उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद राणे को रायगढ़ जिले के महाड ले जाया गया जहां उन्हें अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणे की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ रायगढ़ जिले के महाड के साथ-साथ नासिक और पुणे में मामले दर्ज किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राणे की टिप्पणी के बाद राज्य में सत्तारूढ़ दल शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया है। राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’’ राणे को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान रत्नागिरि जिले के गोलवली में हिरासत में लिया गया और पहले संगमेश्वर थाने ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक पुलिस की एक टीम भी उन्हें हिरासत में लेने के लिए निकली थी, लेकिन मुंबई से 160 किलोमीटर दूर महाड में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में राणे को दोपहर करीब पौने तीन बजे रायगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। महाड में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 189 (लोक सेवक को नुकसान पहुंचाने की धमकी), 504 (लोक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किया गया कृत्य), और 505 (वैमनस्य फैलाने वाली टिप्पणी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद राणे के समर्थकों ने संगमेश्वर थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया। हिरासत में लिए जाने के बाद एक डॉक्टर ने राणे की जांच की। भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि राणे का रक्तचाप और ‘शुगर लेवल’ बढ़ गया है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है क्योंकि वह मधुमेह से पीड़ित हैं। इससे पहले, राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए गए अपने कथित बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर कोई अपराध नहीं किया है। गिरफ्तारी से पहले- मामले में उनकी गिरफ्तारी की खबरों पर राणे ने कहा कि वह कोई ‘‘आम’’ आदमी नहीं हैं और इस तरह की खबरों के खिलाफ उन्होंने मीडिया को आगाह किया। राणे ने कहा, ‘‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है। आप खबरों का सत्यापन कर उन्हें टीवी पर दिखाएं नहीं तो मैं आपके (मीडिया के) खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा। कोई अपराध ना करने के बावजूद मीडिया में मेरी ‘‘आसन्न’’ गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं। आपको क्या लगता है कि मैं कोई आम आदमी हूं?’’ ठाकरे के खिलाफ राणे के बयान की शिवसेना ने कड़ी निंदा की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (मुर्गी चोर) बताया गया है। गौरतलब है कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे। राणे की टिप्पणी के बाद मुंबई और कई अन्य शहरों में शिवसेना ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुछ क्षेत्रों में पथराव किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालयों में तोड़फोड़ भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union minister Narayan Rane arrested for 'slapping' remarks against Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे