लाइव न्यूज़ :

Video: पहलवानों पर सवाल पूछने पर रास्ते में तेज-तेज 'दौड़ने' लगीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, वीडियो शेयर कर विपक्षी दलों ने घेरा- इंटरनेट यूजर्स ले रहे मजे

By आजाद खान | Updated: June 1, 2023 11:42 IST

वीडियो पर मजे लेते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि 'महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया।' उधर आप ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया है।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें पहलवानों के सवाल पर रास्ते में 'दौड़ते' हुए देखा गया है। ऐसे में इस क्लिप को शेयर कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री को घेरा है।

नई दिल्‍ली:  दिल्ली में एक पत्रकार द्वारा महिला पहलवानों के धरने के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को वहां से भागते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पत्रकार सवाल पूछे जा रही है और मंत्री मीनाक्षी लेखी तेजी में वहां दौड़ लग रही है। 

इस घटना के वीडियो को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शेयर भी किया है और सरकार को इससे घेरा भी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतरमंतर पर पहलवान धरना दे रहे है। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यह देखा गया है कि महिला पत्रकार विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से रास्ते में चलते हुए उनसे सवाल पूछ रही है। पत्रकार को पहलवानों के बारे में सवाल पूछते हुए देखा गया है और इसका हल्का जवाब देते हुए मीनाक्षी लेखी को वहां से दौड़ लगाते हुए देखा गया है। वे दौड़ लगा रही है और उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके पीछे-पीछे और साथ-साथ दौड़ रहे है। 

इस बीच वीडियो में पत्रकार को भी मीनाक्षी लेखी के पीछे-पीछे भागते हुए उनसे सवाल पूछते हुए देखा गया है। महिला पत्रकार द्वारा पहलवानों के बारे में कई सवाल पूछे जाने पर मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जवाब में केवल यही कहा है कि "कानूनी प्रक्रिया चल रही है।" पत्रकार को अंत तक मंत्री से सवाल पूछते हुए देखा गया है कि लेकिन वह केवल इतना ही जवाब देती है। 

विपक्षी दलों ने साधा निशाना 

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस पर निशाना साधा है। यही नहीं घटना का वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी शेयर किया है। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया।'

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है कि 'पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी।' उधर स्वाति मालीवाल ने भी इस पर ट्वीट किया है और लिखा है कि 'सत्ता के नशे में चूर मैडम मिनिस्टर से जब महिला पहलवानों के बारे में पूछा गया तो वो #UsainBolt से भी ज़्यादा तेज़ दौड़ गई। शायद इसलिए ही कोई भी केंद्रीय मंत्री पहलवानों के यौन शोषण के ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोल रहीं क्योंकि इन सबका भी 100 m Sprint दौड़ना का सपना है! ग़जब बेशर्मी है!'

वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "मीडिया अगर भाजपा नेताओं से ईमानदारी से सवाल पूछने लगे तो सारी सरकार ऐसे ही भागती नजर आयेगी।" वहीं एक और यूजर ने कमेंट्स कर लिखा है कि "अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए।" 

टॅग्स :Meenakshi Lekhiवायरल वीडियोबृज भूषण शरण सिंहकांग्रेसCongressAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू