केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बोले- बीजेपी कार्यकर्ता पर उठने वाली उंगली और आंख सलामत नहीं रहेगी!

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 19, 2019 11:33 AM2019-04-19T11:33:35+5:302019-04-19T11:39:35+5:30

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बेलगाम बयानबाजी में एक और नाम जुड़ गया है- मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा।

Union minister Manoj Sinha says, harassing of the BJP worker will not tolerate | केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बोले- बीजेपी कार्यकर्ता पर उठने वाली उंगली और आंख सलामत नहीं रहेगी!

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बोले- बीजेपी कार्यकर्ता पर उठने वाली उंगली और आंख सलामत नहीं रहेगी!

Highlightsमनोज सिन्हा बोले- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उठने वाली उंगली और आंख सलामत नहीं रहेगी। गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बेलगाम बयानबाजी में एक और नाम केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का भी जुड़ गया है। वो गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उठने वाली उंगली और आंख सलामत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी का कार्यकर्ता अपराध अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की उंगली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ दिखी तो भरोसा रखिए चार घंटे में वह उंगली सलामत नहीं रहेगी।'

उन्होंने कहा 'कोई पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आ करके बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ अगर आंख दिखाएगा तो वह आंख सलामत नहीं रहेगी।' माना जा रहा है कि उनका इशारा बाहुबली मुख्तार अंसारी की तरफ था। गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गाजीपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को मतदान है।


इससे पहले भी कई नेताओं ने चुनाव प्रचार में भाषा की मर्यादा लांघी है। मायावती और योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग रोक भी लगा चुका है। इसके अलावा कई नेताओं को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है।

मनोज सिन्हा  गाजीपुर सीट से 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा ने सपा की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा को 32,452 मतों के अंतर से हराया था। 

Web Title: Union minister Manoj Sinha says, harassing of the BJP worker will not tolerate



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Ghazipur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/ghazipur/