केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को गंभीरता से नहीं लेने की अपील की, कहा-तेजस्वी पिता के विरासत से बने हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: October 27, 2024 16:24 IST2024-10-27T16:23:58+5:302024-10-27T16:24:10+5:30

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग गंभीरता से क्यों लेते हैं? तेजस्वी यादव के किसी बात को गंभीरता से नहीं लीजिए। जब हम लोगों के साथ थे तो कितना गुणगान करते थे। अब जब गए हैं तो उल्टा बोल रहे हैं। उनका बस यही काम है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की जनता सब समझ रही है।

Union Minister Lallan Singh appealed not to take Tejashwi Yadav seriously, said- Tejashwi is a product of his father's legacy | केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को गंभीरता से नहीं लेने की अपील की, कहा-तेजस्वी पिता के विरासत से बने हैं

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को गंभीरता से नहीं लेने की अपील की, कहा-तेजस्वी पिता के विरासत से बने हैं

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराब बेचवाने का आरोप लगाए जाने पर सियासत गर्मा गई है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराब बेचने का आरोप लगाया है, इसपर ललन सिंह  भड़क गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग गंभीरता से क्यों लेते हैं? तेजस्वी यादव के किसी बात को गंभीरता से नहीं लीजिए। जब हम लोगों के साथ थे तो कितना गुणगान करते थे। अब जब गए हैं तो उल्टा बोल रहे हैं। उनका बस यही काम है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की जनता सब समझ रही है।

पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल में बिहार का क्या दुर्दशा करके रखा है और आज भी उनके मन में यही कल्पना है। इसी लिए तेजस्वी यादव के बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। ओसामा और हिना शहाब के द्वारा आज राजद का दामन थामने पर ललन सिंह ने कहा अच्छी बात है। यह दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं? वह किसको किसको ला रहे हैं? दोष हमको दे रहे हैं और काम वही कर रहे हैं। 

भाजपा के नेताओं को लालू यादव के द्वारा पाखंडी कहे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी इस देश में नहीं है। इतने लंबे समय तक बिहार में राज किया, भ्रष्टाचार का इतिहास कायम किया। भ्रष्टाचार में सजा हुआ। यह साबित हुआ कि भ्रष्टाचार किया फिर भी उसके बाद वह बोल रहे हैं तो क्या किया जाए? तेजस्वी यादव के द्वारा जदयू का नामकरण करने पर उन्होंने फिर दोहराया कि उनको गंभीरता से  लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह क्या नामकरण करेंगे? जदयू बना है संघर्ष से और तेजस्वी पिता के विरासत से बने हैं। बिहार विधानसभा के चार सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर ललन सिंह ने कहा सब के सब सीट हम लोग जीतेंगे।

Web Title: Union Minister Lallan Singh appealed not to take Tejashwi Yadav seriously, said- Tejashwi is a product of his father's legacy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे