केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, गरमायी सियासत, दी सफाई

By एस पी सिन्हा | Updated: January 25, 2025 17:00 IST2025-01-25T16:57:12+5:302025-01-25T17:00:50+5:30

मांझी के हाल में सीटों को लेकर दिए गए बयानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट चाहते थे. हालांकि, एनडीए के सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा(रा) को एक-एक सीट मिली है।

Union Minister Jitan Ram Manjhi met Chief Minister Nitish Kumar, politics heated up, gave clarification | केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, गरमायी सियासत, दी सफाई

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, गरमायी सियासत, दी सफाई

Highlightsजीतन राम मांझी ने शुक्रवार को देर शाम पटना में मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कीइस दौरान सीतामढ़ी से जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थेदिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को सीट नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए हैं

पटना: केन्द्रीय मंत्री एवं हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को देर शाम पटना में मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान सीतामढ़ी से जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। इसके बाद दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही बाहर आई, वैसे ही कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए। कहा जाने लगा कि जीतन राम मांझी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विश्वास में लेकर शायद कोई खेला खेल सकते हैं। हालांकि कई तरह के लगाए जा रहे कयासों के बीच जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि बिहार के गया जिले को जल्द ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से हुई औपचारिक मुलाकात में बिहार में एमएसएमई विभाग के चल रहे कार्यों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन गया जिले के इमामगंज के लिए यह मुलाकात बेहद खास रही। 13 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के दौरान इमामगंज में उच्च शिक्षा के लिए बड़ी घोषणा की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान इमामगंज में उच्च शिक्षा के विकास का जो वादा किया था, अब उसे पूरा करने का समय आ गया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को सीट नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए हैं। 

मांझी के हाल में सीटों को लेकर दिए गए बयानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट चाहते थे. हालांकि, एनडीए के सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा(रा) को एक-एक सीट मिली है। दोनों दल दिल्ली चुनाव में एक-एक सीट पर लड़ रहे हैं। जबकि, एनडीए में होने के बावजूद जीतन राम मांझी की पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है। 

इस वजह से वह नाराज बताए जा रहे हैं। अब इस बात की अब ज्यादा चर्चा हो रही है कि जीतन राम मांझी झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं मिलने के बाद दबाव की राजनीति कर रहे हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति और दावेदारी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए मांझी अभी से दबाव की राजनीति की शुरुआत कर चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि बिहार में हम पार्टी के 4 विधायक हैं। जबकि लोकसभा में एक सांसद हैं, जो जीतन राम मांझी खुद हैं। वहीं, जीतन राम मांझी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए एनडीए सीट बंटवारा में 40 सीट की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एनडीए में हम पार्टी को 40 सीट मिलना बहुत कठिन दिख रहा है। मगर, जीतन राम मांझी पूरा जोर लगा रहे हैं।

Web Title: Union Minister Jitan Ram Manjhi met Chief Minister Nitish Kumar, politics heated up, gave clarification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे