केंद्रीय गृह सचिव पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे

By भाषा | Updated: November 12, 2021 12:29 IST2021-11-12T12:29:35+5:302021-11-12T12:29:35+5:30

Union Home Secretary to hold meeting with Chief Secretary of West Bengal | केंद्रीय गृह सचिव पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे

केंद्रीय गृह सचिव पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे

नयी दिल्ली, 12 नवंबर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सीमा पर बाड़ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों, सड़क परियोजनाओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से चर्चा करने के वास्ते राज्य में पहुंचे हैं।

मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में, चक्रवात की समीक्षा के लिए हुई एक बैठक में राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय के उपस्थित नहीं से उपजे विवाद के बाद भल्ला पहली बार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से मुलाकात करने के लिए कोलकाता में हैं।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अपने दौरे के दौरान सड़क परियोजनाओं, सीमा चौकियों, एकीकृत चौकियों और सीमा पर बाड़ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मामलों पर राज्य के मुख्य सचिव से चर्चा करेंगे।

पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश (2,200 किलोमीटर से ज्यादा), भूटान (लगभग 183 किलोमीटर) और नेपाल (सौ किलोमीटर) से लगती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Secretary to hold meeting with Chief Secretary of West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे