पश्चिम बंगाल के अधिकारियों संग बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव

By भाषा | Updated: November 12, 2021 13:47 IST2021-11-12T13:47:44+5:302021-11-12T13:47:44+5:30

Union Home Secretary reaches Kolkata for meeting with West Bengal officials | पश्चिम बंगाल के अधिकारियों संग बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव

पश्चिम बंगाल के अधिकारियों संग बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव

कोलकाता, 12 नवंबर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचे। पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान वह राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में भल्ला सीमा सुरक्षा बल के अधिकारक्षेत्र को विस्तार देने समेत कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बी पी गोपालिक और पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय बैठक में शामिल हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि बैठक में बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र में विस्तार संबंधी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बैठक में शामिल नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने हाल में बीएसएफ अधिनियम में संशोधन कर पंजाब,पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर तक के इलाके में बल को तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के अधिकार प्रदान किये थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा था कि यह संघीय ढांचे पर आघात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Home Secretary reaches Kolkata for meeting with West Bengal officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे