Bengal Violence: बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

By रुस्तम राणा | Published: April 4, 2023 05:17 PM2023-04-04T17:17:02+5:302023-04-04T17:28:23+5:30

बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखकर मदद मांगी थी। अब केंद्र ने मंगलवार को राज्य सरकार से हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Union Home Ministry seeks detailed report from Mamta government on Bengal violence | Bengal Violence: बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Bengal Violence: बंगाल हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Highlightsरामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था पत्रराज्य में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर सियासी पारा भी चरम परबीजेपी और सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुंई हिंसा को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य में पिछले सप्ताह राज्य के हावड़ा शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़क गई थी। यहां आगजनी और पत्थरबाजी की घटना सामने आईं थी। बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखकर मदद मांगी थी।  

बंगाल हिंसा को लेकर सियासत उफान पर 

राज्य में रामनवमी पर और इसके बाद हुई हिंसा को लेकर यहां सियासी पारा भी चरम पर है। बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां सीएम ममता बनर्जी ने दंगा और हिंसा के लिए भाजपा पर आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी टीएमसी सरकार पर एक धर्म विशेष के प्रति तुष्टिकरण की नीति पर काम करने का आरोप मढ़ रही है।

बंगाल भाजपा प्रमुख ने ममता बनर्जी पर बोला तीखा हमला

हुगली में बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली ममता बनर्जी हैं। पुलिस हमलावरों को तो गिरफ्तार नहीं कर रही लेकिन हथियार लेकर चलने वालों को गिरफ्तार कर लिया। क्या उनका किसी पर हमला करने का कोई वीडियो था? कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन हमारे पास रामनवमी के दौरान हिंसा के वीडियो हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को ठहराया हिंसा के लिए जिम्मेदार 

वहीं मंगलवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बंगाल सीएम ने कहा कि ये (भाजपा) लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाजत नहीं थी। जबरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकाने जला दी, लोगों के घर जला दिए। हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये (भाजपा) लोग रिशड़ा चले गए। ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं। 

Web Title: Union Home Ministry seeks detailed report from Mamta government on Bengal violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे