केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार सहित गया में किया पिंडदान और तर्पण

By एस पी सिन्हा | Published: December 2, 2022 03:11 PM2022-12-02T15:11:41+5:302022-12-02T15:11:41+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के गया में शुक्रवार को परिवार के सदस्यों के साथ पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया। निर्मला सीतारमण गुरुवार को ही गया पहुंच गई थीं।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman performed pinddaan and tarpan in Gaya along with family | केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार सहित गया में किया पिंडदान और तर्पण

निर्मला सीतारमण ने परिवार सहित गयाजी में किया पिंडदान व तर्पण (फाइल फोटो)

पटना: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार गयाजी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गयाजी में पिंडदान व तर्पण किया। इस दौरान उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना किया। निर्मला सीतारमण के साथ उनके माता-पिता ने भी विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में स्थित फल्गु नदी के किनारे देव घाट पर अपने पूर्वजो का पिंडदान किया। इस दौरान परिजनों ने देव घाट पर पिंडदान करने के बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में विष्णुचरण का दर्शन किया।

पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर प्रबंधाकरिणी द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।  करीब 20 मिनट तक चली पिंडदान के बाद उन्होंने फल्गु नदी में तर्पण किया। इसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर में जाकर अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, आम लोगों और मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाया गया था। 

केंद्रीय वित्त मंत्री गुरूवार देर शाम गया सर्किट हाउस पहुंची थी, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।  बाद में वित्त मंत्री बोधगया महाबोधि मंदिर भी गईं और भगवान बुद्ध के दर्शन व पूजा-अर्चना किया। गया पाल पंडा ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार गया आई हैं। 

उल्लेखनीय है कि विश्व भर के लोग गया में पिंडदान करने पहुंचते हैं।  इस साल इसको लेकर गयाजी में पितृपक्ष मेला का आयोजन 9 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसका समापन 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ हो गया। इस साल देश-विदेश से लगभग 12 लाख तीर्थयात्री गया में पहुंचकर अपने पितरों का पिंडदान तर्पण और कर्मकांड को पूरा किया।

Web Title: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman performed pinddaan and tarpan in Gaya along with family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे