केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

By भाषा | Updated: July 7, 2021 09:31 IST2021-07-07T09:31:25+5:302021-07-07T09:31:25+5:30

Union cabinet meeting postponed | केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

नयी दिल्ली, सात जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक भी स्थगित कर दी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के कारण पूर्वांह्न 11 बजे होने वाली इन बैठकों को स्थगित किया गया है।

लंबी बीमारी के बाद दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।

दादा साहब फाल्के, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे अनेक सम्मानों से नवाजे गए दिलीप कुमार वर्ष 2000 में राज्यसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए थे।

अविभाजित भारत के पेशावर में 1922 को जन्में दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशन-ए-इम्तियाज से भी नवाजा जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union cabinet meeting postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे